ETV Bharat / briefs

परिवार का राजकुमार पूरे परिवार को चुनाव में लेकर चल रहा है : दिनेश शर्मा

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बरेली के आंवला में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार का राजकुमार पूरे परिवार को चुनाव में लेकर चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने केंद्र की योजनाओं को यूपी की जनता तक नहीं पहुंचने दिया.

उपमुख्यमंत्री ने किए जुबानी हमले
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 11:34 PM IST

बरेली : आंवला में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकसभा का नहीं देश का भाग्य लिखने का चुनाव है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक परिवार का राजकुमार पूरे परिवार को चुनाव में लेकर चल रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने किए जुबानी हमले

उन्होंने आंवला क्षेत्र में पिछली सरकारों पर विकास न करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि केंद्र की सरकार ने जो भी सुविधाएं आंवला को दी उसे तत्कालीन सपा सरकार ने जनता तक पहुंचने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याण के काम किये. यह चुनाव देश का भाग्य लिखने का काम करेगा. कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये इनकी बी टीम है और सपा-बसपा का गठबंधन मजबूरी का गठबंधन है. उन्होंने कहा मायावती जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगती हैं, जबकि नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा की 23 तारीख को चुनावी महायज्ञ है. इस महायज्ञ में आपको एक नहीं बल्कि तीन अंगुली से नहीं एक अंगुली से आहुति डालनी है. एक अंगुली से जैसे ही कमल का बटन दबेगा वैसे ही चुनावी महायज्ञ में आपकी आहुति हो जाएगी. उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि सहारनपुर में मायावती एक संप्रदाय की तरफ इशारा करके कहती है कि तुम लोग केवल गठबंधन को ही वोट देना.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनाव में क्या हुआ? सब लोग अलग-अलग लड़े, सपा में क्या हुआ ससुर जी, देवर जी, बहु जी, इन चार लोगों को सीट मिली. कांग्रेस में मम्मी और बेटा को सीट मिली और पहली बार करिश्मा हुआ हिंदुस्तान में जो हाथी था उसने अंडा दिया, यानी बसपा को जीरो मिला. अब मोदी जी का मुकाबला करने के लिए सभी दल एक हो गए हैं. सपा और कांग्रेस में पूरा खानदान उतर आया है और मायावती ने भी अपने भतीजे को बुला लिया है.

बरेली : आंवला में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकसभा का नहीं देश का भाग्य लिखने का चुनाव है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक परिवार का राजकुमार पूरे परिवार को चुनाव में लेकर चल रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने किए जुबानी हमले

उन्होंने आंवला क्षेत्र में पिछली सरकारों पर विकास न करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि केंद्र की सरकार ने जो भी सुविधाएं आंवला को दी उसे तत्कालीन सपा सरकार ने जनता तक पहुंचने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याण के काम किये. यह चुनाव देश का भाग्य लिखने का काम करेगा. कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये इनकी बी टीम है और सपा-बसपा का गठबंधन मजबूरी का गठबंधन है. उन्होंने कहा मायावती जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगती हैं, जबकि नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा की 23 तारीख को चुनावी महायज्ञ है. इस महायज्ञ में आपको एक नहीं बल्कि तीन अंगुली से नहीं एक अंगुली से आहुति डालनी है. एक अंगुली से जैसे ही कमल का बटन दबेगा वैसे ही चुनावी महायज्ञ में आपकी आहुति हो जाएगी. उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि सहारनपुर में मायावती एक संप्रदाय की तरफ इशारा करके कहती है कि तुम लोग केवल गठबंधन को ही वोट देना.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनाव में क्या हुआ? सब लोग अलग-अलग लड़े, सपा में क्या हुआ ससुर जी, देवर जी, बहु जी, इन चार लोगों को सीट मिली. कांग्रेस में मम्मी और बेटा को सीट मिली और पहली बार करिश्मा हुआ हिंदुस्तान में जो हाथी था उसने अंडा दिया, यानी बसपा को जीरो मिला. अब मोदी जी का मुकाबला करने के लिए सभी दल एक हो गए हैं. सपा और कांग्रेस में पूरा खानदान उतर आया है और मायावती ने भी अपने भतीजे को बुला लिया है.

Intro:Body:
UP-AONLA/BARELLY-12-04-2019-BJP SABHA
-SUNIL SHARMA

*पिछले चुनाव में हिंदुस्तान में करिश्मा हुआ , हाथी ने अंडा दिया , कांग्रेस में मम्मी बेटे को सीट मिली और सपा में ससुर, बहू, देवर समेत चार लोगो को सीट मिली ,कमल का बटन दबते ही होगा "ॐ नमो नामाय कोंग्रेसाय स्वः , ॐ नमो नामाय बसपाय स्वः , ॐ नमो नामाय सपाय स्वः" ,ये एक टुकड़े टुकड़े कर देने वाला गैंग है - उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा*

ANCHOR- बरेली के आंवला में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थन में जनसभा कर जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जातिवाद और सम्प्रदायवाद से ऊपर उठकर वोट दे क्योंकि यह चुनाव लोकसभा का नही देश का भाग्य लिखने का चुनाव है। साथ ही उन्होंने कहा एक परिवार का राजकुमार पूरे परिवार को चुनाव में लेकर चल रहा है। उन्होंने कहा सैफई में बच्चा पैदा होते ही ब्लाक प्रमुख वह मुख्यमंत्री बन जाता है।

V/O1- उन्होंने आंवला क्षेत्र में पिछली सरकारो द्वारा विकास न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने जो भी सुविधाएं आंवला को दी उसे तत्कालीन उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने जनता तक पहुंचने नही दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याण के काम किये। यह चुनाव देश का भाग्य लिखने का काम करेगा। कांग्रेस सपा बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कांग्रेस सपा बसपा की बी टीम है और सपा बसपा का गठबंधन मजबूरी का गठबंधन है। उन्होंने कहा मायावती जात धर्म के नाम पर वोट मांगती है जबकि नरेंद्र मोदी सबका साथ सबके विकास की बात करते हैं।

बाइट-दिनेश शर्मा (उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश)

V/O2- उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा की 23 तारीख को चुनावी महायज्ञ है। इस महायज्ञ में एक आपको तीन अंगुली से नहीं एक अंगुली से आहुति डालनी है। एक अंगुली से जैसे ही कमल का बटन दबेगा वैसे ही चुनावी महायज्ञ में आपकी आहुति हो जाएगी। बटन दबते ही होगा "ॐ नमो नामाय कोंग्रेसाय स्वः , ॐ नमो नामाय बसपाय स्वः , ॐ नमो नामाय सपाय स्वः" उन्होंने कहा की ये एक टुकड़े टुकड़े कर देने वाला गैंग है।

बाइट-दिनेश शर्मा (उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश)

V/O3- उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा की सहारनपुर में मायावती एक सप्रदाय की तरफ इशारा करके कहती है की तुम लोग केवल गठबंधन को ही वोट देना . जबकि मोदी जी कहते है सबका साथ सबका विकास , हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिंदुस्तानी है . हमारे पीएम ये कहते है और दूसरी तरफ वो हारी हुई नेता पिछले चुनाव में क्या हुआ सब लोग अलग अलग लड़े , सपा में क्या हुआ ससुर जी , देवर जी , बहु जी , इन चार लोगो को सीट मिली , कांग्रेस में मम्मी और बेटा को सीट मिली और पहली बार करिश्मा हुआ हिंदुस्तान में जो हाथी था उसने अंडा दिया यानी ज़ीरो मिली बसपा को . अब मोदी का मुकाबला करने के लिए सभी दल एक हो गए . सपा और कांग्रेस में पूरा खानदान उत्तर आया चुनाव में . मायावती ने भी अपने भतीजे को बुला लिया .

बाइट-दिनेश शर्मा (उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश)

सुनील शर्मा
बरेली
9997255721Conclusion:
सुनील शर्मा
बरेली
9997255721
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.