सहारनपुर: पुलवामाआतंकी हमले का बदला लेते हुऐ भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर मुँह तोड़ जवाब दिया है. वायुसेना की इस कार्यवाई की जहां देश भर में सराहना हो रही है वही देवबंदी उलेमाओंने भी जवानों की शहादत का बदला लेने की इस पहल की तारीफ की है.देवबंदी उलेमा संघ नेकहा की यहबहुत जरूरी था भले ही देर से हुआ लेकिन ये अच्छा कदम है.जो भी हमारे मुल्ककी तरफआंख उठायेगा उसके साथ ऐसा ही होना चाहिये.
देवबंदी उलेमा मुफ़्ती असद कासमी ने कहा किआतंकवादियों ने हमारे मुल्क के जवानोंपर कायरानाहमला किया थाहै इसके बाद से हीआतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग चल रही थी. इसको देखते हुए भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक दहशतगर्दों को चेताने के लिये काफी हैं भारत हर तरह से आतंकवाद से निपटने के लिये सक्षम है.इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भीहिंदुस्तान के ऊपर गंदी नजर रखता होऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.