ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: मस्जिद में नमाजियों की संख्या बढ़ाने की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - सहारनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बुधवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं और काजी ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने मस्जिदों में नमाजियों की संख्या बढ़ाने की मांग की.

namazi in mosque.
मुस्लिन धर्मगुरुओं ने सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 6:24 PM IST

सहारनपुर: सरकार ने मंदिर और मस्जिद में पांच लोगों को पूजा-पाठ और इबादत करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में बुधवार को जिले में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मस्जिद में नमाजियों की संख्या बढ़ाने की मांग की. इस मांग को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

नमाजियों की संख्या बढ़ाने की मांग
कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से बंद चल रहे धार्मिक स्थलों को सशर्त 8 जून से खोला गया है. सरकार ने मंदिरों में पुजारी सहित 4 लोगों को पूजा-पाठ और मस्जिदों में 5 नमाजियों को एक साथ नमाज पढ़ने और इबादत करने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को शहर काजी नदीम अख्तर के नेतृत्व में 6 मुस्लिम धर्म गुरुओं ने डीएम को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से नमाजियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.

पांच लोगों को प्रवेश करने की अनुमति
काजी नदीम अख्तर ने बताया कि डीएम और एसएसपी ने दो दिन पहले मीटिंग बुलाई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव की शर्तों और स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन को बताया गया था. शासन के आदेशानुसार मंदिर और मस्जिद में केवल पांच लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी. ज्ञापन सौंपने आये काजी ने बताया कि मस्जिदों का क्षेत्रफल ज्यादा रहता है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर भी काफी लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.

मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर यह दरख्वास्त की है कि मस्जिदों को इस पॉलिसी से मुक्त रखें. साथ ही मस्जिदों के क्षेत्रफल के हिसाब से नमाजियों का निर्धारण किया जाए, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस का पूरी तरह से अनुपालन हो सके.

शहर काजी के मुताबिक जामा मस्जिद समेत कई बड़ी मस्जिदे हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सभी नियमों का पालन किया जाएगा. इन मस्जिदों में गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए हजारों लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.

सहारनपुर: सरकार ने मंदिर और मस्जिद में पांच लोगों को पूजा-पाठ और इबादत करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में बुधवार को जिले में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मस्जिद में नमाजियों की संख्या बढ़ाने की मांग की. इस मांग को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

नमाजियों की संख्या बढ़ाने की मांग
कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से बंद चल रहे धार्मिक स्थलों को सशर्त 8 जून से खोला गया है. सरकार ने मंदिरों में पुजारी सहित 4 लोगों को पूजा-पाठ और मस्जिदों में 5 नमाजियों को एक साथ नमाज पढ़ने और इबादत करने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को शहर काजी नदीम अख्तर के नेतृत्व में 6 मुस्लिम धर्म गुरुओं ने डीएम को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से नमाजियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.

पांच लोगों को प्रवेश करने की अनुमति
काजी नदीम अख्तर ने बताया कि डीएम और एसएसपी ने दो दिन पहले मीटिंग बुलाई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव की शर्तों और स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन को बताया गया था. शासन के आदेशानुसार मंदिर और मस्जिद में केवल पांच लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी. ज्ञापन सौंपने आये काजी ने बताया कि मस्जिदों का क्षेत्रफल ज्यादा रहता है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर भी काफी लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.

मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर यह दरख्वास्त की है कि मस्जिदों को इस पॉलिसी से मुक्त रखें. साथ ही मस्जिदों के क्षेत्रफल के हिसाब से नमाजियों का निर्धारण किया जाए, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस का पूरी तरह से अनुपालन हो सके.

शहर काजी के मुताबिक जामा मस्जिद समेत कई बड़ी मस्जिदे हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सभी नियमों का पालन किया जाएगा. इन मस्जिदों में गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए हजारों लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.