आगरा: जिले के थाना बरहन में तैनात सिपाही अरुण कुमार ने एक फल विक्रेता के साथ दो दिन पहले मारपीट की थी. सोमवार को क्षेत्रीय सपा नेता दिनेश यादव ने मारपीट करने वाले सिपाही पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है. हालांकि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जिले के थाना बरहन में तैनात सिपाही अरुण कुमार शराब के नशे में धुत होकर गुजर रहा था. तभी फल विक्रेता गीतम सिंह फल बिक्री करने को लेकर हिसाब कर रहा था, वहां से गुजर रहे सिपाही ने तेज आवाज में बात होने का विरोध किया था. पुलिस के भय से गीतम भाग गया, लेकिन पुलिस कर्मी पीछा करते हुए गीतम के घर पहुंच गया. सिपाही अरुण कुमार ने जबरन घर में घुसकर गीतम सिंह व उसकी वृद्ध मां लीलावती के साथ मारपीट की थी, जिसका परिवारी वालों ने विरोध किया, लेकिन सिपाही का दिल नहीं पसीजा और वह लाठी-डंडों से जमकर गीतम सिंह को पीटता रहा.
सिपाही ने फल विक्रेता के साथ जबतक मारपीट की कि वह बेहोश की हालत में नहीं पहुंचा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. मारपीट का विरोध करने पर उसकी मां को भी चारपाई से सिपाही ने फेंक दिया था. मामला मीडिया में आने पर अधिकारियों ने सिपाही को आनन-फानन में लाइन हाजिर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-आगरा: कल नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, मॉल और स्मारकों के खुलने पर भी संशय
वहीं सोमवार को क्षेत्रीय सपा नेता दिनेश यादव पीड़ित गीतम सिंह और उसकी मां को देखने के लिए पहुंचे. गीतम सिंह का यशवंतपुर के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया है. अभी गीतम सिंह की हालत सामान्य बनी हुई है. सपा नेता दिनेश यादव ने मांग की है कि पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए. आरोपित सिपाही पर अभियोग पंजीकृत हो, हालांकि थानाध्यक्ष महेश सिंह ने आरोपित अरुण कुमार की इस करतूत की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है. सोमवार सुबह सिपाही अरुण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.