बाराबंकी : जहरीली शराब से हुईं 24 से अधिक मौतों के बाद सूबे में पूर्ण शराबबंदी की मांग तेज हो गई है. बाराबंकी में इसी मांग को लेकर लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय भारतीय अखण्ड पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भी दी है कि अगर योगी सरकार ने पूर्ण शराबबंदी का फैसला नहीं लिया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.
बिहार और गुजरात की तर्ज पर प्रदेश में हो शराबबंदी
- सूबे में जहरीली शराब से हुईं मौतों के बाद पूर्ण शराबबंदी की मांग हुई तेज.
- नगर के गन्ना संस्थान परिसर में राष्ट्रीय भारतीय अखण्ड पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर रखी मांग.
- बिहार और गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी लागू हो पूर्ण शराबबंदी.
- शराब की लत से युवा हो रहे हैं बर्बाद.
- ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में नकली और जहरीली शराब बनाते हैं शराब माफिया.
- कुछ दिन पहले जहरीली शराब पीने से प्रदेश के बाराबंकी और सीतापुर में हुईं थीं 24 से अधिक मौतें.