बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थतियों में एक शख्स का शव पड़ा मिला. मृतक की शिनाख्त गांव सिल्लापुर निवासी होरीलाल मौर्य (70) के रूप में हुई है. बुजुर्ग 27 जून को होने वाली बेटी की शादी के लिए निमंत्रण बांटने गया था, लेकिन गुरुवार को उसका शव मिला.
मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित गांव सिल्लापुर निवासी होरीलाल मौर्य (70) पुत्र चेतराम दिल्ली में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसने अपना दिल्ली में ही मकान बना रखा है, लेकिन पुस्तैनी मकान और जमीन के सिलसिले में अक्सर गांव सिल्लापुर में आना जाना रहता था.
27 जून को होनी थी बेटी की शादी
होरी लाल अपनी ससुराल डहिया खानपुर विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी में रहकर कर अपनी बेटी इंद्रावती की शादी की तैयारियां कर रहा था. बारात 27 जून को आनी थी. इसलिए वह साइकिल से अपने सगे संबंधियों को दावत देने गांव डहिया खानपुर से गुरुवार को आया था, लेकिन उसका शव सिल्लापुर गांव स्थित एक तालाब के पास दोपहर बाद पड़ा देखा गया. मृतक की चप्पलें मिट्टी में सनी हुई थीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उसको हार्ट अटैक या मिर्गी आई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई.
हार्ट अटैक या मिर्गी से मौत: पुलिस
सूचना पर पहुंचे एसएचओ विजय कुमार ने पूरे घटनाक्रम की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की जेब से 150 रुपये और कंघा मिला है. शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं पाए गए हैं. बहरहाल पुलिस भी इस घटना को हार्टअटैक या फिर मिर्गी का दौरा आने से मौत की बात कह रही है. बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और खुशी वाले घर में गम का माहौल हो गया. हालांकि पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.
एसएचओ विजय कुमार का कहना है कि होरीलाल की मौत हार्टअटैक या फिर मिर्गी का दौरा आने से प्रतीत होती है, लेकिन फिर भी संदेह मिटाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.