कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू की. फिलहाल पुलिस ने परिजनों से मामले में पूछताछ शुरू कर दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस-
- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव.
- रंजना नाम से हुई मृतका की पहचान.
- जहर खाने से हुई महिला की मौत.
- रंजना ने 100 नंबर पर फोनकर बताया था कि मुझे मेरे पति ने खिलाया है जहर.
- पिछले कई दिनों से परेशान चल रही थी महिला.
- पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को भेजा.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा.
- मामले की जांच में जुटी पुलिस.
''मृतका रंजना जो कि खुद 45 वर्षीय थी उन्होंने 23 वर्षीय गौरव जाटव से दूसरा विवाह कर रखा था. रंजना और गौरव परिवार से अलग रह रहे थे, जिससे आए दिन इनका आपसी विवाद हुआ करता था. जिसके चलते गुरूवार को इस घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.''
- मृतका का भाई