मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य समाज फाटक के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. शव को देख कर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई .मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानें क्या है मामला-
- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य समाज फाटक पर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला जिसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया था.
- शव,पवन कुमार का था जोकि यमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर बगीचा के रहने वाले थे.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच में जुट गई है.
तीन-चार दिन से घर से गायब था. पवन कुमार टैक्सी चलाते थे. हमें लगा कहीं टैक्सी लेकर बाहर गए हुए हैं. कुछ दिन पूर्व के उनके साथ कुछ ड्राइवरों ने मारपीट भी हुई थी. हमें शक है कि उन्हीं लोगों ने उनकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है.
- सोनू गौतम, मृतक के भाई