अमेठी: जिले के थाना फुरसतगंज पुलिस ने 48 घंटे में हत्या का खुलासा किया है. इसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद हुआ है. मृतक की बेटी ने थाने में तहरीर दी थी कि उसके पिता की रात में घर के बाहर सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी.
पुलिस ने किया घटना का खुलासा
क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि अभियुक्त दीपक कुमार यादव पुत्र स्व. बाबूलाल और उसकी मां कामता पत्नी स्व. बाबूलाल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में कामता ने बताया कि मेरे ससुर (मृतक हरिद्वार) ने 14 बिस्वा खेत पूर्व में बेच दिया था और उसका पैसा हम लोगों को नहीं दिया.
अभी उनके पास करीब 10 बिस्वा खेत और बचा था और वे उसे भी बेचने वाले थे. इसकी जानकारी मिलने पर कामता ने अपने बेटे के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
फुरसतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हिमांचलपुर मजरे जमालपुर रामपुर गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग हरिद्वार यादव की दो दिन पहले गला रेतकर की हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. मृतक की बेटी ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.