ETV Bharat / briefs

विदेशों से पढ़ने आए छात्र बन रहे साइबर अपराधी, लगा रहे करोड़ों का चूना

राजधानी लखनऊ में एटीएम कार्ड क्लोनिंग करने वाला गैंग दबोचा गया तो यह गैंग रोमानिया के साइबर अपराधियों का निकला. लखनऊ साइबर सेल ने रूमानिया के तनाशा फ्लोरिन, ब्यूनस ऑगस्टीन, माल डोवेन मिरसिया को गिरफ्तार किया. दो फरार हैं.

author img

By

Published : Mar 12, 2019, 4:15 PM IST

विदेशों से पढ़ने आए छात्र बन रहे साइबर अपराधी.

लखनऊ : साइबर क्राइम और साइबर क्रिमिनल न सिर्फ उत्तर प्रदेश पुलिस बल्कि देश की सभी एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है. साइबर अपराध के आगे उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस बेबस है. ऐसे कई राज्यों के लिए मुसीबत बन चुके इन विदेशी साइबर अपराधियों के लिए विदेश मंत्रालय की लापरवाही भी कम जिम्मेदार नहीं है, जो पढ़ने के नाम पर हिंदुस्तान आते हैं और फिर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने लगते हैं.

विदेशों से पढ़ने आए छात्र बन रहे साइबर अपराधी.

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के एमडी की ईमेल स्पूफिंग कर लाखों रुपये मंगवाने का मामला हो या फिर मुरादाबाद के ग्रामीण बैंक की ईमेल आईडी हैक कर कॉपरेटिव बैंक से रुपये मंगवाने की घटना. ईमेल स्पूफिंग की तमाम घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग को लखनऊ साइबर सेल ने बीते पखवाड़े दबोचा तो सामने नाइजीरियन मास्टरमाइंड आया.

पता चला नाइजीरिया से स्टूडेंट विजा पर भारत पढ़ने आए ऑस्कर ने ईमेल स्पूफिंग के जरिए इस ठगी के कारोबार को चला रखा था. लखनऊ साइबर सेल की पूछताछ में ऐसे तमाम दूसरे नाइजीरियन गैंगो का भी पता चला जो दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में बैठकर देशभर में लोगों को निशाना बनाते हैं.

रोमानिया और नाइजीरिया के पकड़े गए गैंग तो एक बानगी हैं. ऐसे तमाम विदेशी दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों की गलियों में टूरिस्ट और स्टूडेंट वीजा लेकर घूम रहे हैं और हिंदुस्तान के लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं. ऐसे विदेशियों पर निगाह रखने वाला विदेश मंत्रालय भी कम लापरवाह नहीं है. पकड़े गए ऑस्कर का पासपोर्ट और वीजा खत्म तक हो गया, लेकिन उसको भारत से वापस भेजने की सुध विदेश मंत्रालय ने नहीं ली.

लखनऊ : साइबर क्राइम और साइबर क्रिमिनल न सिर्फ उत्तर प्रदेश पुलिस बल्कि देश की सभी एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है. साइबर अपराध के आगे उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस बेबस है. ऐसे कई राज्यों के लिए मुसीबत बन चुके इन विदेशी साइबर अपराधियों के लिए विदेश मंत्रालय की लापरवाही भी कम जिम्मेदार नहीं है, जो पढ़ने के नाम पर हिंदुस्तान आते हैं और फिर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने लगते हैं.

विदेशों से पढ़ने आए छात्र बन रहे साइबर अपराधी.

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के एमडी की ईमेल स्पूफिंग कर लाखों रुपये मंगवाने का मामला हो या फिर मुरादाबाद के ग्रामीण बैंक की ईमेल आईडी हैक कर कॉपरेटिव बैंक से रुपये मंगवाने की घटना. ईमेल स्पूफिंग की तमाम घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग को लखनऊ साइबर सेल ने बीते पखवाड़े दबोचा तो सामने नाइजीरियन मास्टरमाइंड आया.

पता चला नाइजीरिया से स्टूडेंट विजा पर भारत पढ़ने आए ऑस्कर ने ईमेल स्पूफिंग के जरिए इस ठगी के कारोबार को चला रखा था. लखनऊ साइबर सेल की पूछताछ में ऐसे तमाम दूसरे नाइजीरियन गैंगो का भी पता चला जो दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में बैठकर देशभर में लोगों को निशाना बनाते हैं.

रोमानिया और नाइजीरिया के पकड़े गए गैंग तो एक बानगी हैं. ऐसे तमाम विदेशी दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों की गलियों में टूरिस्ट और स्टूडेंट वीजा लेकर घूम रहे हैं और हिंदुस्तान के लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं. ऐसे विदेशियों पर निगाह रखने वाला विदेश मंत्रालय भी कम लापरवाह नहीं है. पकड़े गए ऑस्कर का पासपोर्ट और वीजा खत्म तक हो गया, लेकिन उसको भारत से वापस भेजने की सुध विदेश मंत्रालय ने नहीं ली.

Intro:साइबर क्राइम और साइबर क्रिमिनल ना सिर्फ उत्तर प्रदेश पुलिस बल्कि देश की सभी एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। साइबर अपराध के आगे उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यो की पुलिस बेबस है। ऐसे कई राज्यों के लिए मुसीबत बन चुके इन विदेशी साइबर अपराधियों के लिए विदेश मंत्रालय की लापरवाही भी कम जिम्मेदार नहीं है। जो पढ़ने के नाम पर हिंदुस्तान आते हैं और फिर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने लगते हैं। चुनौती बन चुके विदेशी साइबर अपराधियों पर एक रिपोर्ट।


Body:उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के एमडी की ईमेल स्पूफिंग कर लाखों रुपए मंगवाने का मामला हो या फिर मुरादाबाद के ग्रामीण बैंक की ईमेल आईडी हैक कर कॉपरेटिव बैंक से रुपए मंगवाने की घटना। ईमेल स्पूफिंग की तमाम घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग को लखनऊ साइबर सेल ने बीते पखवाड़े दबोचा तो सामने नाइजीरियन मास्टरमाइंड आया। पता चला नाइजीरिया से स्टूडेंट विजा पर भारत पढ़ने आए ऑस्कर ने ईमेल स्पूफिंग के जरिए इस ठगी के कारोबार को चला रखा था। लखनऊ साइबर सेल की पूछताछ में ऐसे तमाम दूसरे नाइजीरियन गैंगो का भी पता चला जो दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु में बैठकर देशभर में लोग निशाना बनाते हैं।

बीते सप्ताह इस तरह से एटीएम कार्ड क्लोनिंग करने वाला गैंग दबोचा गया तो यह गैंग रोमानिया के साइबर अपराधियों का निकला। लखनऊ साइबर सेल ने रूमानिया के तनाशा फ्लोरिन, ब्यूनस ऑगस्टीन, माल डोवेन मिरसिया को गिरफ्तार किया। जबकि दो रुमानियायी फरार हैं।
रोमानिया और नाइजीरिया के पकड़े के गैंग तो एक बानगी है, ऐसे तमाम विदेशी दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों की गलियों में टूरिस्ट और स्टूडेंट वीजा लेकर घूम रहे हैं और हिंदुस्तान के लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं। ऐसे विदेशियों पर निगाह रखने वाला विदेश मंत्रालय भी कम लापरवाह नहीं है। पकड़े गए ऑस्कर का पासपोर्ट और वीजा खत्म तक हो गया लेकिन उसको भारत से वापस भेजने की सुध विदेश मंत्रालय ने नहीं ली। कुछ ऐसा ही रोमानिया के पकड़े गए इन साइबर क्रिमिनल्स का भी है, जिन पर विदेश मंत्रालय कोई कार्रवाई नहीं कर पाया। जबकि ऐसे विदेशी नागरिकों को पकड़ने वाली पुलिस विदेश मंत्रालय से लेकर देश के सभी एजेंसियों को इसकी जानकारी तक देती है।

बाइट... अभय कुमार मिश्रा ...नोडल अधिकारी, लखनऊ साइबर सेल



Conclusion:
दरअसल विदेश मंत्रालय स्टूडेंट या टूरिस्ट वीजा देकर इन पर निगाह नही रखता। कई वीजा की समय अवधि में ही साइबर क्राइम से करोड़ों का चूना लगाकर अपने देश वापस लौट जाते हैं, तो कई वीजा खत्म होने के बाद भी बड़े महानगरों की तंग गलियों में छिपकर लोगों को लूटते हैं।

End ptc...

Santosh kumar 9305275733
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.