ETV Bharat / briefs

फेसबुक पर महिला से दोस्ती पड़ी महंगी, साइबर अपराधियों ने ठगे 65 हजार - up crime news

फेसबुक पर अंजान शख्स से दोस्ती करना एक युवक को 65 हजार रुपये की चपत लगा गया. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती स्कॉटलैंड में रहने वाली महिला से हुई थी.

फेसबुक पर महिला से दोस्ती पड़ी महंगी (काल्पनिक चित्र)
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 4:11 AM IST

लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज मल्होत्रा नाम का एक व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार हो गया. पीड़ित युवक फेसबुक पर स्कॉटलैंड निवासी केरोलीन ग्रे नाम की महिला से लगातार चैटिंग हो रही थी. साइबर अपराधियों ने युवक को अपने जाल में फंसता हुआ देखा और जाल फेंक दिया.

  • विदेशी महिला केरोलीन ग्रे आशियाना निवासी पंकज मल्होत्रा से लगातार हो रही थी चैटिंग.
  • साइबर अपराधियों ने स्कॉटलैंड की महिला बनकर युवक से की दोस्ती, फिर किया इमोशनल अत्याचार.
  • परिस्थितियों का रोना गाकर, बैंक में युवक से डलवाया करीब 65000 रुपये.
  • पहली बार मिली कामयाबी से अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, फिर से फेंका पासा और चली चाल.
  • दोबारा रुपए मांगने पर युवक को हुआ ठगी का एहसास तो युवक ने किया इंकार.
  • आशियाना थाना पहुंचकर पीड़ित पंकज मल्होत्रा ने बताई आपबीती.
  • फिलहाल इस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट लिखे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज मल्होत्रा नाम का एक व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार हो गया. पीड़ित युवक फेसबुक पर स्कॉटलैंड निवासी केरोलीन ग्रे नाम की महिला से लगातार चैटिंग हो रही थी. साइबर अपराधियों ने युवक को अपने जाल में फंसता हुआ देखा और जाल फेंक दिया.

  • विदेशी महिला केरोलीन ग्रे आशियाना निवासी पंकज मल्होत्रा से लगातार हो रही थी चैटिंग.
  • साइबर अपराधियों ने स्कॉटलैंड की महिला बनकर युवक से की दोस्ती, फिर किया इमोशनल अत्याचार.
  • परिस्थितियों का रोना गाकर, बैंक में युवक से डलवाया करीब 65000 रुपये.
  • पहली बार मिली कामयाबी से अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, फिर से फेंका पासा और चली चाल.
  • दोबारा रुपए मांगने पर युवक को हुआ ठगी का एहसास तो युवक ने किया इंकार.
  • आशियाना थाना पहुंचकर पीड़ित पंकज मल्होत्रा ने बताई आपबीती.
  • फिलहाल इस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट लिखे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Intro:फेसबुक पर महिला से दोस्ती पड़ी महंगी

विदेशी महिला के केरोलीन ग्रे बनकर आशियाना निवासी पंकज मल्होत्रा से लगातार हो रही थी चैटिंग

साइबर अपराधियों ने स्कॉटलैंड की महिला बनकर युवक से की दोस्ती, फिर किया इमोशनल अत्याचार

परिस्थितियों का रोना गा कर, बैंक में युवक से डलवाया करीब 65000

पहली बार मिली कामयाबी से अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, फिर है फेंका पासा और फिर चली चाल

दोबारा रुपए मांगने पर युवक को हुआ ठगी का एहसास, किया साफ इंकार

आशियाना थाना पहुंचकर पीड़ित पंकज मल्होत्रा ने बताई आपबीती

फिलहाल इस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट लिखे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है



Body:लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र निवासी पंकज मल्होत्रा साइबर अपराधियों का शिकार हुआ है। पीड़ित युवक की फेसबुक पर स्कॉटलैंड निवासी केरोलीन ग्रे नामक महिला से लगातार चैटिंग हो रही थी। साइबर अपराधियों ने युवक को अपने जाल में फंसता हुआ देखा और जाल फेंक दिया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.