ETV Bharat / briefs

ईद के चलते बढ़ी बाजारों में रौनक, नवयुवतियों को भा रहा रंगीन बुर्का - eid news

रमजान के महीने में बाजारों में रौनक बढ़ गई है. लोग ईद के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं महिलाओं के बीच इस बार रंगीन बुर्के के जमकर मांग हो रही है.

etv bharat
author img

By

Published : May 28, 2019, 4:29 AM IST

फतेहपुर: ईद के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे है. वैसे-वैसे बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. तपतपाती गर्मी में भी रोजेदार घरों से बाहर निकल रहें हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार महिलाएं घाघरा सूट और रंगीन बुर्के खासा पसन्द कर रही हैं.

ईद के चलते बढ़ी बाजारों की रौनक
  • शहर के चौक बाजार, लालाबाजार,चूड़ी वाली गली और राधानगर बाजार में महिला रोजेदारों की खासी भीड़ उमड़ रही है.
  • महिलाओं के परिधान में जहां घाघरा सूट की मांग खूब है. वहीं वेस्टर्न कुर्ती, थ्री पीस की मांग भी है.
  • नवयुवतियों के बीच इस बार रंगीन बुर्के की भी मांग भी खूब हो रही है.

बुर्के के दुकानदार हासिफ ने बताया कि

  • बाजार सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक रोजेदारों से खचाखच भरा रह रहा है.
  • नई लड़कियों के बीच रंगीन बुर्के की मांग हैं.
  • रंगीन बुर्के पर इस बार मोती की कढ़ाई की गई है. जो ग्राहक को काफी भा रहा है.

फतेहपुर: ईद के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे है. वैसे-वैसे बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. तपतपाती गर्मी में भी रोजेदार घरों से बाहर निकल रहें हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार महिलाएं घाघरा सूट और रंगीन बुर्के खासा पसन्द कर रही हैं.

ईद के चलते बढ़ी बाजारों की रौनक
  • शहर के चौक बाजार, लालाबाजार,चूड़ी वाली गली और राधानगर बाजार में महिला रोजेदारों की खासी भीड़ उमड़ रही है.
  • महिलाओं के परिधान में जहां घाघरा सूट की मांग खूब है. वहीं वेस्टर्न कुर्ती, थ्री पीस की मांग भी है.
  • नवयुवतियों के बीच इस बार रंगीन बुर्के की भी मांग भी खूब हो रही है.

बुर्के के दुकानदार हासिफ ने बताया कि

  • बाजार सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक रोजेदारों से खचाखच भरा रह रहा है.
  • नई लड़कियों के बीच रंगीन बुर्के की मांग हैं.
  • रंगीन बुर्के पर इस बार मोती की कढ़ाई की गई है. जो ग्राहक को काफी भा रहा है.
Intro:फतेहपुर: रमजान माह में रोजदार अल्लाह तआला की इबादत कर रहें हैं वही ईद के दिन जैसे जैसे करीब आ रहा है खूब खरीदारी भी कर रहें हैं। तपतपाती गर्मी में भी रोजेदार घरों से बाहर निकल रहें हैं हालात यह है कि दोपहर में भी बाजारों में खूब खरीदारी हो रही है। इस बार महिलाएं गरारा सूट और रंगीन बुर्के खाशा पसन्द कर रही हैं।


Body:शहर के चौक बाजार, लालाबाजार,चूड़ी वाली गली राधानगर बाजार में लेडिस कपड़ो की दुकान पर महिला रोजेदारों की खासी भीड़ उमड़ रही है। लेडिस परिधान में जहां गरारा सूट की मांग खूब है वहीं वेस्टर्न कुर्ती, 3 पीस की मांग भी है।
नवयुवतियों के बीच रंगीन बुर्के की भी मांग खूब है।
चूड़ी बाजार के केडी फार्मा के दुकानदार असद ने बताया कि गरारा सूट और वेस्टर्न थ्री पीस और टू पीस की मांग खूब है। गरारा सूट 15 सौ रूपए से लेकर तीन हजार तक के हैं।


Conclusion:बुर्के के दुकानदार हासिफ ने बताया कि नई लड़कियों के बीच रंगीन बुर्के की मांग हैं। रंगीन बुर्क़े पर इस बार मोती की कढ़ाई की गई है जिसे ग्राहक पसन्द कर रहें हैं।

बाजार सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक रोजेदारों से खचाखच भरा रह रहा है। वहीं बाजार के साथ ही अल्लाह तआला की इबादत कर गरीब मजूमदारो की सेवा कर रहें हैं।


बाइट दुकानदार- असद
2 आसिफ


अभिषेक सिंह फतेहपुर 9121293017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.