मथुरा: बे मौसम हो रही बरसात के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है जिसके चलते किसान मायूस दिख रहे हैं. बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. आलू की फसल लगभग 80 प्रतिशतखराब हो चुकी है.वहीं गेहूं ,लाहे की फसल पर भी बे मौसम बरसात का गहरा असर पड़ा है.आए दिन हो रहे मौसम मेंबदलाव के चलते किसानों के चेहरे पर परेशानी की लकीर साफ देखी जा सकती है.
मौसम मेंहो रहे बदलाव को देख किसान चिंतित हो उठते हैं. मौसम में हो रहे बदलाव से किसान खासे से परेशान हैं.कुछ दिन पहले हुई बारिश से हुए नुकसान से किसान उबर ही नहीं पाए थे कि फिर एक बार मौसम बिगड़ता देख उनकी मुश्किल और भी बढ़ गई है.इस बार प्रगति अन्नदाता से रूठी हुई नजर आ रही है. बे मौसम बारिश ने पहले ही किसानों की फसलों को तहस-नहस कर दिया और फिर एक बार आसमान से बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई है. आलू उत्पादन किसान हो या फिर सरसों और गेहूं की खेती करने वाले किसान सभी को इस मौसम का डर लग रहा है.
बे मौसम हो रही बरसात से किसान काफी परेशान हो गए हैं.किसानों का कहना है कि अगर वर्षा हुई तो पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे क्योंकि पहले भी बारिश और ओलावृष्टि से आलू की और सरसों की फसल में भारी नुकसान था.लेकिन इस बार बेमौसम बारिश फसल को चौपट कर के रख देगी .
मथुरा के किसान प्रमोदने कहा कि बारिश, ओले से भारी नुकसान हुआ है.बच्चों के लिए कुछ भी खाने के लिए नहीं है और हम लोगों ने तीन रुपए सैकड़े की ब्याज पर कर्ज लेकर फसल की.अब सरकार से उम्मीद है कि वह इस नुकसान की भरपाई के लिए हमारी मदद करे.जिससे कि फसल के लिए लिया गया कर्ज चुका सकें.
राया क्षेत्र के दर्जनों गांव में आलू की खुदाई चल रही है और लगातार किसान फसल को कोल्ड स्टोरेज तक पहुंचाने में लगे हुए हैं तो वहीं मौसम का डर भी उन्हें सता रहा है.