मिर्जापुर: कोरोना वायरस की वजह से चिकन मार्केट पर बुरा असर पड़ा है. चिकन में कोरोना वायरस की आशंका के चलते अधिकांश लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं. इस वजह से बाजार में चिकन की बिक्री कम हो गई है और व्यापारियों को मजबूरन चिकन के दामों में कमी कर बेचना पड़ रहा है. जो चिकन पहले 140 से 180 रुपये किलो बिका करता था. वही अब 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. सस्ता होने पर भी नाम मात्र लोग खरीदारी करने आ रहे हैं.
दुकानदारों का नहीं निकल रहा खर्चा
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते चिकन का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. आज का रेट 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है फिर भी खरीदार नहीं हैं. पोल्ट्री फार्म वाले भी हम लोग को सस्ते में दे रहे हैं. हम लोग भी सस्ते में करके बेच रहे हैं. इसके बावजूद भी ग्राहक लेने नहीं आ रहे हैं. दुकानदार परेशान हैं और अपना खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे हैं.
मुर्गे कोरोना वायरस के वाहक नहीं हैं. हिंदुस्तान में चिकन पका कर खाया जाता है, तो खाने वाले खा सकते हैं.
डॉ. जे.के. जायसवाल, चिल्ह स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र