ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: कोरोना से महिला की मौत, एक AMU प्रोफेसर भी पॉजिटिव

author img

By

Published : May 26, 2020, 7:43 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में मंगलवार को शहर के हॉटस्पॉट एरिया सासनी गेट में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. महिला का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जहां उसे मृत घोषित किया गया. वहीं एक एएमयू प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

etv bharat
अलीगढ़ में कोरोना से 14वीं मौत

अलीगढ़: जिले में कोरोना से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जिले में कोरोना वायरस से ये 14वीं मौत है. महिला सासनी गेट की रहने वाली थी और 3 दिन पहले जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थी. तबीयत बिगड़ने पर महिला को कोविड-19 वार्ड में रखा गया था. लेकिन महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. वहीं एक एएमयू प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनके घर के 400 मीटर एरिया को सील किया गया है. वहीं उनके परिवार में पत्नी, बेटी व अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. सभी लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं.

etv bharat
अलीगढ़ में कोरोना से 14वीं मौत

कोरोना से हुई महिला की मौत के बाद उनके परिजनों व संपर्क में रहने वालों के सैंपल लिए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है. तो उनके सासनी गेट निवास क्षेत्र को सील किया जाएगा. वहीं सीएमओ ने बताया कि जो लोग बाहर जाकर अपना इलाज कराना चाहते हैं. वह लोग बाहर इलाज करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप, अस्पताल में भर्ती

वहीं अलीगढ़ जनपद में कोविड-19 के कुल पॉजिटिव केस 127 थे जिनमें 60 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और 14 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस तरह जिले में 53 कोविड-19 के एक्टिव मरीज हैं. 500 व्यक्तियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट अब भी जेएन मेडिकल कॉलेज में लंबित है.

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिया है कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र लंबित रिपोर्ट मंगवायी जाएं. जिले में सासनी गेट, देलही गेट, कोतवाली क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन अभी जारी है. इन क्षेत्रों में किसी प्रकार की दुकानें, बाजार खोले जाने पर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा.

अलीगढ़: जिले में कोरोना से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जिले में कोरोना वायरस से ये 14वीं मौत है. महिला सासनी गेट की रहने वाली थी और 3 दिन पहले जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थी. तबीयत बिगड़ने पर महिला को कोविड-19 वार्ड में रखा गया था. लेकिन महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. वहीं एक एएमयू प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनके घर के 400 मीटर एरिया को सील किया गया है. वहीं उनके परिवार में पत्नी, बेटी व अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. सभी लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं.

etv bharat
अलीगढ़ में कोरोना से 14वीं मौत

कोरोना से हुई महिला की मौत के बाद उनके परिजनों व संपर्क में रहने वालों के सैंपल लिए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है. तो उनके सासनी गेट निवास क्षेत्र को सील किया जाएगा. वहीं सीएमओ ने बताया कि जो लोग बाहर जाकर अपना इलाज कराना चाहते हैं. वह लोग बाहर इलाज करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप, अस्पताल में भर्ती

वहीं अलीगढ़ जनपद में कोविड-19 के कुल पॉजिटिव केस 127 थे जिनमें 60 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और 14 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस तरह जिले में 53 कोविड-19 के एक्टिव मरीज हैं. 500 व्यक्तियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट अब भी जेएन मेडिकल कॉलेज में लंबित है.

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिया है कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र लंबित रिपोर्ट मंगवायी जाएं. जिले में सासनी गेट, देलही गेट, कोतवाली क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन अभी जारी है. इन क्षेत्रों में किसी प्रकार की दुकानें, बाजार खोले जाने पर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.