झांसी : कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत झांसी के सखी हनुमान मंदिर में मंगलवार को अनूठा कार्यक्रम हुआ. यहां सांप-सीढ़ी खेल के नियमों की तर्ज पर सांप के डसने और सीढ़ी मिलने वाले स्थानों पर कोविड-19 से जुड़े संदेश डालकर इसे रोचक बनाया गया.
कोविड प्रोटोकॉल की दी गई जानकारी
इस रोचक खेल के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी पर उन्हें किस तरह से सांप ने डसा. सांप डसने का मतलब है कि संबंधित व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग नहीं कर रहा था. इसी तरह बार-बार हाथों को न धुलने, शारीरिक दूरी का ख्याल न रखने और अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर भी सांप डसता रहा.
सावधानी बरतने की सलाह
खेल के दौरान जागरूक रहने वाले खिलाड़ियों ने जैसे कि मास्क को सही तरीके से लगाया, अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज किया या साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोया और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी का ख्याल रखा तो उन्हें जल्दी-जल्दी सीढ़ी मिलती गई और वह आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच गए।
स्वच्छता के बारे में किया जागरूक
सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था और रॉबिनहुड आर्मी समूह के सदस्यों के साथ सखी के हनुमान मंदिर पर यह खास जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसमें मंदिर के नजदीक मलिन बस्ती में रहने वाली किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में भी बताया गया.