लखनऊ: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता उनके योगदान को याद करेंगे. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांधकर उपवास करेंगे. सोशल मीडिया पर अपने उपवास का प्रदर्शन करने के साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजेंगे.
अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी का विरोध
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में गांधीवादी तरीके से एक दिन का उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. उपवास के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने माथे पर काली पट्टी बांधेंगे. प्रदर्शन वाले स्थान के पीछे और अपने हाथ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई का बैनर रखेंगे. इसका सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करेंगे और सभी जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यपाल को संबोधित एक पत्र अपनी काली पट्टी की फोटो के साथ जिलाधिकारी और राज्यपाल को मेल पर भेजेंगे.