संतकबीरनगर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा सीट पर संतकबीर नगर के वर्तमान जिलाध्यक्ष परवेज खान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. संतकबीर नगर जिला कांग्रेस इकाई में प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद से ही भारी विरोध देखने को मिल रहा है. गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परवेज खान का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय को टिकट दिए जाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने परवेज खान को जिले में कार्यकर्ताओं का कोई भी समर्थन न करने का आरोप लगाया है. दरअसल कुछ समय पहले पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक संतकबीर नगर पहुंचे थे, जहां उनके सामने ही कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. उस समय भी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवेज खान का भारी विरोध करते हुए 2019 लोक सभा चुनाव को लेकर रोहित पांडेय को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की थी.
बताया जा रहा है कि जिले में सपा, बसपा और आरएलडी गठबंधन ने अपना उम्मीदवार तय कर दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के लिए प्रत्याशी का नाम घोषित होने के बाद से ही पार्टी को कार्यकर्ताओं का विरोध का लगातार सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यह माना जा रहा है की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है.