ललितपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के घंटाघर प्रांगण में मौन धरना प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटने की चेतावनी दी है.
![lalitpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:22_up-lal-01-violation-of-section-144-vis-byte-7203547_13062020151828_1306f_1592041708_688.jpg)
बीते दिनों प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के इंतजाम को लेकर प्रियंका गांधी और यूपी सरकार के बीच तनातनी देखने को मिली थी, उसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार के खिलाफ राजस्थान की सीमा पर धरने पर बैठ गए थे, जिन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लखनऊ जेल में डाल दिया गया था. लिहाजा अब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर पूरे प्रदेश में मौन सत्याग्रह पर बैठे हैं.
![lalitpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:22_up-lal-01-violation-of-section-144-vis-byte-7203547_13062020151828_1306f_1592041708_291.jpg)
प्रदेश सरकार कर रही तानाशाही- कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि हमें न्याय पालिका पर भरोसा है. प्रदेश सरकार गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीतिक कायरता का परिचय देकर तानाशाही कर रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ता अजय तोमर ने कि कांग्रेस कार्यकर्ता मौन धरना दे रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह 'लल्लू' के ऊपर प्रदेश सरकार ने जनहितैषी कार्य करने और सेवा भाव से भयभीत होकर मुकदमा कराया है. हम इस दमनकारी सरकार के विरोध में मौन सत्याग्रह कर रहे हैं.