बहराइच: जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. शहीद स्मारक से शुरू हुआ कैंडल मार्च सेनानी भवन स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुआ. इसके साथ ही चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार करने का संकल्प भी लिया गया. यह आयोजन उत्तर प्रदेश कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुआ.
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर राहुल गांधी के जन्मदिवस पर जनपद के सभी ब्लॉकों में श्रद्धांजलि सभा एवं चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लिए संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
बलिदानियों से भरा है कांग्रेस का इतिहास
पूर्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बलिदानियों से भरा है. स्वतंत्र भारत के प्रथम शहीद महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हम सब ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को मजबूती प्रदान करते हुए इस बात का संकल्प लिया गया है कि अब चीन के उत्पादों का बहिष्कार किया जाएगा. इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कांग्रेसी किसी न किसी रूप में चीन के उत्पादों का बहिष्कार करता रहेगा. जिससे भारत के खिलाफ जहर बोने वाला चीन आर्थिक रूप से टूट जाए.