चंदौली: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को जिले की लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को जन अधिकार पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिसने मां गंगा और भगवान को ठगने का काम किया हो. तो ऐसे व्यक्ति पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.
जानिए क्या कहा हार्दिक पटेल ने
- हमें तो विश्वास था जो गुजरात के गांव का विकास नहीं कर पाए. वो मां गंगा की जगह को सुरक्षित और स्वस्थ कैसे कर पाएंगे.
- देश की जनता को गुमराह करने का काम किया. जनता के खातों को लूटने का काम किया.
- उन्होंने कहा कि मोदी ने मां गंगा और भगवान राम को ठगने का काम किया.
- वहीं जो जवानों के नाम पर राजनीति करते हो, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
- उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी समेत जितने भी लोग जिन स्कूलों में जाकर मतदान करते हैं, वह सभी स्कूल कांग्रेस के बनाए हुए हैं.
- ये लड़ाई सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. 2019 तो ट्रेलर है, 2022 में पिक्चर अभी बाकी है.