ETV Bharat / briefs

लखनऊ: यूपी कांग्रेस में अनुसूचित जाति विभाग के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट - लखनऊ ताजा खबर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. कांग्रेस पार्टी ने यूपी के लिए चार उपाध्यक्ष और 12 महामंत्री नियुक्त किए हैं.

etv bharat
कांग्रेस ने नियुक्त किए चार उपाध्यक्ष
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:13 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने संगठन को मजबूत करने पर मंथन शुरू कर दिया है. नए पदाधिकारियों की तैनाती की जाने लगी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी के निर्देश पर सोमवार को यूपी कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने यूपी के लिए चार उपाध्यक्ष और 12 महामंत्री नियुक्त किए हैं. पार्टी के कद्दावर नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को भी अनुसूचित जाति विभाग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

etv bharat
कांग्रेस ने नियुक्त किए चार उपाध्यक्ष और 12 महामंत्री

कांग्रेस की तरफ से सोमवार को जो पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है. उनमें तनुज पुनिया, राम सजीवन निर्मल, योगी जाटव और तरुण रावत को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. जबकि संतराम नीलचंद, सुरेंद्र गौतम, पंकज मोहन सोनकर, संतोष कटाई, गोविंद अहिरवार, आरके गौतम, कैलाश वाल्मीकि, संजय कटारिया, कमलेश रतन, राजेश कुमार राकेश, चंद्रभान सुमन और मनोज कुमार गौतम को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग का महामंत्री नियुक्त किया गया है. यह सभी पदाधिकारी कांग्रेस के एससी डिपार्टमेंट के प्रवक्ता की भी भूमिका निभाएंगे.

कांग्रेस की तरफ से जारी की गई इस सूची में कई ऐसे नाम है, जिन्हें स्थान नहीं दिया गया है. जिससे उनकी नाराजगी भी जाहिर होने लगी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब जल्द ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश के जिन जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की तैनाती होनी है, उनकी भी सूची जारी की जाएगी. बता दें कि लखनऊ में भी पिछले काफी महीनों से पार्टी का कोई भी जिलाध्यक्ष नहीं है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने संगठन को मजबूत करने पर मंथन शुरू कर दिया है. नए पदाधिकारियों की तैनाती की जाने लगी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी के निर्देश पर सोमवार को यूपी कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने यूपी के लिए चार उपाध्यक्ष और 12 महामंत्री नियुक्त किए हैं. पार्टी के कद्दावर नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को भी अनुसूचित जाति विभाग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

etv bharat
कांग्रेस ने नियुक्त किए चार उपाध्यक्ष और 12 महामंत्री

कांग्रेस की तरफ से सोमवार को जो पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है. उनमें तनुज पुनिया, राम सजीवन निर्मल, योगी जाटव और तरुण रावत को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. जबकि संतराम नीलचंद, सुरेंद्र गौतम, पंकज मोहन सोनकर, संतोष कटाई, गोविंद अहिरवार, आरके गौतम, कैलाश वाल्मीकि, संजय कटारिया, कमलेश रतन, राजेश कुमार राकेश, चंद्रभान सुमन और मनोज कुमार गौतम को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग का महामंत्री नियुक्त किया गया है. यह सभी पदाधिकारी कांग्रेस के एससी डिपार्टमेंट के प्रवक्ता की भी भूमिका निभाएंगे.

कांग्रेस की तरफ से जारी की गई इस सूची में कई ऐसे नाम है, जिन्हें स्थान नहीं दिया गया है. जिससे उनकी नाराजगी भी जाहिर होने लगी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब जल्द ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश के जिन जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की तैनाती होनी है, उनकी भी सूची जारी की जाएगी. बता दें कि लखनऊ में भी पिछले काफी महीनों से पार्टी का कोई भी जिलाध्यक्ष नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.