अलीगढ़ : एआईएमआईएम के प्रदेश युवा महासचिव सैयद नाजिम अली ने शहर के मेयर मोहम्मद फुरकान पर अभद्रता का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ थाना सिविल लाइंस पहुंचकर मेयर मोहम्मद फुरकान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है शहर की बुनियादी समस्याओं को लेकर वह मेयर के आवास पर गए थे, लेकिन मेयर ने उनकी समस्या सुनने के बजाय उन्हें वहां से भगा दिया.
सैयद नाजिम अली का कहना है की वह शहर के बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर मेयर मोहम्मद फुरकान के आवास पर गए थे. मेयर ने उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय उनसे हाथापाई शुरू कर दी और उनको वहां से भगा दिया. एआईएमआईएम के प्रदेश युवा महासचिव का ये भी कहना है कि मेयर ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है.
मामले पर सिविल लाइंस सीओ अनिल समानिया ने बताया कि एआईएमआईएम के प्रदेश युवा महासचिव सैयद नाजिम ने मेयर पर अभद्रता का आरोप लगाया है. इसके तहत मेयर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. उन्होनें कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.