ETV Bharat / briefs

कोरोना के कारण प्रतियोगी परीक्षाएं हुई कैंसिल - lucknow competitive exam cancel

कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इसका सीधा असर महीनों से तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर पड़ा रह है. इस बीच कुछ साक्षात्कार भी स्थगित किए गए हैं.

etv bharat
प्रतियोगी परीक्षाएं
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 2:58 AM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इस वजह से महीनों से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का भविष्य काफी संकट में दिख रहा है. स्थिति न सुधरने पर आने वाले दिनों में और भी परीक्षाएं टलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

परीक्षाएं और साक्षात्कार किए गए स्थगित
कोरोना संक्रमण के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग ने अप्रैल और मई महीने की महत्वपूर्ण परीक्षाएं और साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं. सूत्रों की मानें तो कोरोना संक्रमण जैसी महामारी की स्थिति न सुधरने पर आने वाले दिनों में और भी परीक्षाएं टल सकती हैं. जिससे कई महीनों से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को बड़ा झटका लगा है.

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 49 के तहत निकाली प्राचार्य पद की परीक्षा के साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है. आयोग ने 11 मई तक होने वाले शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन और 13 मई तक चलने वाले साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/ एआरओ 2016 के चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन स्थगित कर दिया है. यह 22 से 24 अप्रैल के बीच होना था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ होकर गुजरेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

नई तारीख तय होने के नहीं दिख रहे आसार
राजकीय डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि स्क्रीनिंग परीक्षा भी स्थगित की जा चुकी है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए मई के साथ ही जून में होने वाली परीक्षाओं पर भी संकट मंडरा रहा है. कर्मचारी चयन आयोग ने एसआई 2019 के पदों की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है, जबकि 12 अप्रैल को आरंभ हुई कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2020 पर 19 अप्रैल तक रोक लगा दी है. यह परीक्षा 26 अप्रैल तक चलनी थी. बची परीक्षाओं की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.

इसी तरह माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश की टीजीटी 2016 का साक्षात्कार भी स्थगित हो चुका है. कोरोना महामारी को देखते हुए अब जल्दी ही परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित होने के आसार अभी नहीं दिखाई दे रहे हैं

लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इस वजह से महीनों से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का भविष्य काफी संकट में दिख रहा है. स्थिति न सुधरने पर आने वाले दिनों में और भी परीक्षाएं टलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

परीक्षाएं और साक्षात्कार किए गए स्थगित
कोरोना संक्रमण के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग ने अप्रैल और मई महीने की महत्वपूर्ण परीक्षाएं और साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं. सूत्रों की मानें तो कोरोना संक्रमण जैसी महामारी की स्थिति न सुधरने पर आने वाले दिनों में और भी परीक्षाएं टल सकती हैं. जिससे कई महीनों से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को बड़ा झटका लगा है.

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 49 के तहत निकाली प्राचार्य पद की परीक्षा के साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है. आयोग ने 11 मई तक होने वाले शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन और 13 मई तक चलने वाले साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/ एआरओ 2016 के चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन स्थगित कर दिया है. यह 22 से 24 अप्रैल के बीच होना था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ होकर गुजरेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

नई तारीख तय होने के नहीं दिख रहे आसार
राजकीय डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि स्क्रीनिंग परीक्षा भी स्थगित की जा चुकी है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए मई के साथ ही जून में होने वाली परीक्षाओं पर भी संकट मंडरा रहा है. कर्मचारी चयन आयोग ने एसआई 2019 के पदों की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है, जबकि 12 अप्रैल को आरंभ हुई कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2020 पर 19 अप्रैल तक रोक लगा दी है. यह परीक्षा 26 अप्रैल तक चलनी थी. बची परीक्षाओं की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.

इसी तरह माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश की टीजीटी 2016 का साक्षात्कार भी स्थगित हो चुका है. कोरोना महामारी को देखते हुए अब जल्दी ही परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित होने के आसार अभी नहीं दिखाई दे रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.