कानपुर: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कानपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में "सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल" का निर्माण किया जा रहा है. इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने कानपुर मंडल के कमिश्नर डॉ. राजशेखर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल परिसर का मुआयना किया.
बता दें कि, इस परियोजना में भूमि का स्वामित्व, बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन, संस्थान के लिए संकाय सदस्यों की मांग और पार्किंग क्षेत्र आदि से संबंधित कुछ समस्याएं हैं, जिसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को कमिश्नर ने निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, सेक्रेटरी केडीए, एडीएम एफआर, जीएम जलकल, जीएम केस्को, एसडीएम सदर और अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे.
क्या है योजना?
यह योजना दो सौ करोड़ रुपये की है, जिसमें 120 करोड़ केंद्र सरकार और 80 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार का लग रहा है. इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण साल 2019 में शुरू हुआ था. समझौते के अनुसार, इसे साल 2021 में पूरा करने का लक्ष्य है.
कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और निर्माण एजेंसी को यह निर्देश दिया कि हर 15 दिनों में एक बार मीटिंग की जाए. ताकि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को और भी गुणवत्ता से बनाया जा सके. क्योंकि अब समय कम है और काम ज्यादा. उन्होंने एक टीम भी गठित की है, जिसे अगले सप्ताह रिपोर्ट सौंपना है. यही नहीं, कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी, ईई केस्को, ईई जल कल विभाग और निर्माण एजेंसी के नोडल अधिकारी की भी एक टीम का गठन किया है.