ETV Bharat / briefs

प्रदेश में फिर बढ़ने लगे हॉट स्पॉट, ये हो रहीं तैयारियां - दिल्ली यूपी बॉर्डर

दिल्ली बॉर्डर से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने की रिपोर्ट है. प्रदेश में पुनः हॉट स्पॉट क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी हो रही है. सरकार इसको लेकर चौकन्नी हो गयी है.

यूपी सरकार का फैसला
यूपी सरकार का फैसला
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:09 PM IST

लखनऊ : दिल्ली बॉर्डर से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने की रिपोर्ट है. प्रदेश में पुनः हॉट स्पॉट क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी हो रही है. सरकार इसको लेकर चौकन्नी हो गयी है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोविड जांच पहले जैसी गति से ही की जाए, ताकि संक्रमण को चिह्नित करके रोका जा सके. इसके साथ ही अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था और सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए गए.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. दिल्ली से लगे प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं. इसलिए वहां पर विशेष सावधानी बरती जा रही है. पूरे प्रदेश में टेस्टिंग की गति पहले की भांति रखी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द संक्रमण की पहचान की जा सके.

हॉट स्पॉट एरिया बढ़ा

लक्षित समूह की जांच निरंतर की जा रही है. कोविड-19 अस्पतालों में समुचित व्यवस्था सरकार के स्तर पर की गई है. त्यौहारों का सीजन चल रहा है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें. मास्क का प्रयोग करें. हाथ धोते रहें और भीड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अनुरोध किया है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. प्रदेश में हॉटस्पॉट एरिया और कंटेनमेंट जोन में भी बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने दी जानकारी

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 73 हजार 207 सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1546 नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में 22 हजार 603 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल चार लाख 82 हजार 854 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 94.15% पहुंच गया है.

बद्रीनाथ में विशेष पर्यटक गृह का निर्माण

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बद्रीनाथ गये थे. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों जगहों के दर्शन किए. सहगल ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ में 11 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले विशेष पर्यटक गृह का शिलान्यास किया. उत्तर प्रदेश से जो भी श्रद्धालु बद्रीनाथ दर्शन करने जाएंगे, उनके लिए व्यवस्था विशेष रूप से की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य अगले वर्ष पूरा करके श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. सहगल ने बताया कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और अधिक तेजी से बढ़े, इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. इसके अतिरिक्त रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए तथा आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ाने के लिए सरकार के प्रोत्साहन से नई एमएसएमई इकाइयां खुल रही हैं.

यूपी में अबतक 120 लाख क्विंटल धान की खरीद

मुख्यमंत्री अपने स्तर पर धान खरीद की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं. इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों के धान की खरीद समय से हो. किसान को धान और मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले. धान और मक्का की खरीद का भुगतान 72 घंटे के अंदर सुनिश्चित किया जाए. धान खरीद में किसी भी स्तर पर अगर लापरवाही की गई तो उक्त कर्मचारी, अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी की जवाबदेही होगी. प्रदेश में अब तक 120.47 लाख कुंतल की धान खरीद की जा चुकी है.

लखनऊ : दिल्ली बॉर्डर से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने की रिपोर्ट है. प्रदेश में पुनः हॉट स्पॉट क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी हो रही है. सरकार इसको लेकर चौकन्नी हो गयी है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोविड जांच पहले जैसी गति से ही की जाए, ताकि संक्रमण को चिह्नित करके रोका जा सके. इसके साथ ही अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था और सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए गए.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. दिल्ली से लगे प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं. इसलिए वहां पर विशेष सावधानी बरती जा रही है. पूरे प्रदेश में टेस्टिंग की गति पहले की भांति रखी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द संक्रमण की पहचान की जा सके.

हॉट स्पॉट एरिया बढ़ा

लक्षित समूह की जांच निरंतर की जा रही है. कोविड-19 अस्पतालों में समुचित व्यवस्था सरकार के स्तर पर की गई है. त्यौहारों का सीजन चल रहा है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें. मास्क का प्रयोग करें. हाथ धोते रहें और भीड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अनुरोध किया है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. प्रदेश में हॉटस्पॉट एरिया और कंटेनमेंट जोन में भी बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने दी जानकारी

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 73 हजार 207 सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1546 नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में 22 हजार 603 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल चार लाख 82 हजार 854 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 94.15% पहुंच गया है.

बद्रीनाथ में विशेष पर्यटक गृह का निर्माण

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बद्रीनाथ गये थे. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों जगहों के दर्शन किए. सहगल ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ में 11 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले विशेष पर्यटक गृह का शिलान्यास किया. उत्तर प्रदेश से जो भी श्रद्धालु बद्रीनाथ दर्शन करने जाएंगे, उनके लिए व्यवस्था विशेष रूप से की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य अगले वर्ष पूरा करके श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. सहगल ने बताया कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और अधिक तेजी से बढ़े, इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. इसके अतिरिक्त रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए तथा आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ाने के लिए सरकार के प्रोत्साहन से नई एमएसएमई इकाइयां खुल रही हैं.

यूपी में अबतक 120 लाख क्विंटल धान की खरीद

मुख्यमंत्री अपने स्तर पर धान खरीद की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं. इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों के धान की खरीद समय से हो. किसान को धान और मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले. धान और मक्का की खरीद का भुगतान 72 घंटे के अंदर सुनिश्चित किया जाए. धान खरीद में किसी भी स्तर पर अगर लापरवाही की गई तो उक्त कर्मचारी, अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी की जवाबदेही होगी. प्रदेश में अब तक 120.47 लाख कुंतल की धान खरीद की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.