ETV Bharat / briefs

लखनऊः सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कोरोना के संबन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 4:48 PM IST

meeting regards corona.
सीएम योगी ने की बैठक.

लखनऊः कोरोना वायरस के सम्बन्ध में गुरुवार को सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में जून माह के अंत तक डेढ़ लाख बेड हो जाएंगे. प्रदेश में मौजूदा समय में करीब एक लाख दो हजार बेड की व्यवस्था है. वहीं 20 जून तक कोरोना की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 20 हजार सैम्पल की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं.

कोरोना को लेकर दिए गए जरूरी निर्देश
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है. अनलॉक 1.0 के दौरान सभी गतिविधियों में अनुशासन का पालन अत्यंत महत्वपूर्ण है. सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना मास्क कोई बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग को प्रत्येक दशा में लागू किया जाए. वहीं सघन व नियमित पेट्रोलिंग की जाए. साथ ही कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरती जाए. यह भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की असुविधा न होने पाए.

सीएम ने कहा कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाए. इस कार्य में पीआरवी 112 तथा प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के वाहनों का भी उपयोग किया जाए. साथ ही प्रमुख स्थलों, चौराहों आदि पर भी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए. सीएम ने कहा कि सभी जिलों के कोविड, नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं की सीधी जानकारी प्राप्त करने के लिए शासन स्तर पर विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी नामित किया जाए.

सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया जाए. चिकित्सालयों में कोविड-19 डेस्क की स्थापना की जाए. इसके माध्यम से कोविड से बचाव व इसके उपचार संबंधी जानकारी दी जाए.

सीएम ने जिलाधिकारियों को वृद्धाश्रम, बाल गृह और महिला संरक्षण गृह में निवासित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के द्वारा चिन्हित किया जाए कि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित तो नहीं है. उन्होंने कोविड संक्रमण के प्रसार की सटीक जानकारी के लिए रेंडम टेस्टिंग पर भी बल दिया.

मुख्यमंत्री ने समस्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने जिले के गोआश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी गो आश्रय स्थलों में चारा आदि के प्रबंध और गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.

लखनऊः कोरोना वायरस के सम्बन्ध में गुरुवार को सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में जून माह के अंत तक डेढ़ लाख बेड हो जाएंगे. प्रदेश में मौजूदा समय में करीब एक लाख दो हजार बेड की व्यवस्था है. वहीं 20 जून तक कोरोना की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 20 हजार सैम्पल की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं.

कोरोना को लेकर दिए गए जरूरी निर्देश
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है. अनलॉक 1.0 के दौरान सभी गतिविधियों में अनुशासन का पालन अत्यंत महत्वपूर्ण है. सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना मास्क कोई बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग को प्रत्येक दशा में लागू किया जाए. वहीं सघन व नियमित पेट्रोलिंग की जाए. साथ ही कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरती जाए. यह भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की असुविधा न होने पाए.

सीएम ने कहा कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाए. इस कार्य में पीआरवी 112 तथा प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के वाहनों का भी उपयोग किया जाए. साथ ही प्रमुख स्थलों, चौराहों आदि पर भी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए. सीएम ने कहा कि सभी जिलों के कोविड, नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं की सीधी जानकारी प्राप्त करने के लिए शासन स्तर पर विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी नामित किया जाए.

सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया जाए. चिकित्सालयों में कोविड-19 डेस्क की स्थापना की जाए. इसके माध्यम से कोविड से बचाव व इसके उपचार संबंधी जानकारी दी जाए.

सीएम ने जिलाधिकारियों को वृद्धाश्रम, बाल गृह और महिला संरक्षण गृह में निवासित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के द्वारा चिन्हित किया जाए कि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित तो नहीं है. उन्होंने कोविड संक्रमण के प्रसार की सटीक जानकारी के लिए रेंडम टेस्टिंग पर भी बल दिया.

मुख्यमंत्री ने समस्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने जिले के गोआश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी गो आश्रय स्थलों में चारा आदि के प्रबंध और गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.