लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम योगी कानपुर में आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे एवं अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11:30 बजे कानपुर से गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे.
सीएम योगी गाजियाबाद से दो बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां अमर शहीद सम्मान कार्यकम का आयोजन सीएम आवास पर होगा. योगी आदित्यनाथ शहीदों के परिजनों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे आयोजित होगा. दरअसल सरकार ने शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का एलान किया था, जिसके तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 मार्च के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को कानपुर शहर में होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के किसी सरकारी दफ्तर का निरीक्षण करने की भी सम्भावनाएं जताई जा रही हैं. कार्यक्रमों को लेकर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर होगा. 8 मार्च को इस ग्राउंड के चारों तरफ एक से डेढ़ किलोमीटर पर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. इसके लिए पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसमें आसपास के स्कूल, कॉलेज समेत कुछ खाली प्लाट्स को भी तलाशा जा रहा है. इसके अलावा सड़क किनारे भी पार्किंग व्यवस्था की जाएगी.