गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान के पक्ष वोट करने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए जहां उन्होंने पार्टी की उपलब्धियों को गिनवाया तो वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि शिवपाल यादव बहुत परेशान हैं. वह कह रहे हैं कि मेरी तो बहन ही नहीं है, तो फिर ये बुआ कहां से आ गईं.
क्या बोले सीएम
- केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास का कार्य किया है.
- विपक्षी चाहते थे कुंभ में कोई दुर्घटना हो, जिससे सरकार को घेरा जा सके.
- हमने इतने बड़े पर्व को बिना किसी अवरोध के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक ढंग से संपन्न कराया.
- प्रधानमंत्री जनधन, किसान सम्मान योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के बारे बताकर उपलब्धियां गिनवाईं.
- उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे देश में जितने भी गठबंधन हैं, यह मोदी नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के विरोध में बने हैं.
- मोदी विरोध में बने गठबंधन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए आगाह किया ये अवसरवादी हैं राष्ट्रहित से इनका कोई सरोकार नहीं है.
- 23 तारीख से बुआ और बबुआ का खेल खत्म हो जाएगा और यह दोनों एक दूसरे के विरोधी भी हो जाएंगे.