लखनऊ: जिले के नगराम क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गई हैं. डिघारी गांव में पशु खोलने के कारण हुई कहासुनी ने धीरे-धीरे विवाद का रूप ले लिया और दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले.
जानें क्या है पूरा मामला-
- मामला राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिघारी गांव का है.
- यहां रास्ते में जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि इंसानियत की सारी हदें पार हो गयी.
- वृद्ध महिला ने रास्ते में बने जानवर को जैसे ही खोला आरोपी पक्ष लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी समेत पूरे परिवार पर टूट पड़ा.
- घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है.
- सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने नगराम के सीएचसी में भर्ती कराया.
- एक महिला की हालत गंभीर होने की वजह से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.
- पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.