झांसी: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेडिकल काॅलेजों एवं चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना और वेंटिलेटर्स की क्रियाशीलता आदि की गुरुवार को जनपदवार समीक्षा की गई. झांसी एनआईसी सेंटर में मौजूद जिला प्रशासन के अफसरों ने तैयारियों को लेकर प्रदेश स्तर के अफसरों को अवगत कराया.
यह भी पढ़ें: नवजात संग रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने आई महिला को RPF ने बचाया
तैयार किए जा रहे कोविड वार्ड
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि जनपद में मेडिकल कॉलेज सहित 31 प्राइवेट नर्सिंग होमों में पीडियाट्रिक वार्ड और गर्भवती महिलाओं के लिए समस्त सुविधाओं सहित 160 आईसीयू बेड तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का आईसीयू कोविड महिला वार्ड भी बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को बताया कि जनपद में 130 महिला रोग विशेषज्ञ तथा 48 बाल रोग विशेषज्ञ पंजीकृत हैं. इन सभी का आवश्यकतानुसार अधिग्रहण करते हुए चिल्ड्रन व महिला वार्ड में तैनात किया जाएगा.
एक्सपर्ट का पैनल किया गया तैयार
जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को बताया कि जनपद में 3 एक्सपर्ट पैनल तैयार किए गए हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए, बच्चों के लिए और एक विभिन्न कोविड हॉस्पिटल में इनसाइड प्रशिक्षण के लिए बनाया गया है. ये पैनल कोविड ट्रीटमेंट में प्रयोग होने वाली नई-नई मेडिसन व थैरेपी के बारे में नर्सिंग होम के चिकित्सकों को प्रशिक्षण देंगे. यह प्रशिक्षण मेडिकल कॉलेज में प्रति रविवार दिया जाएगा. नर्सिंग होम से संबंधित चिकित्सक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित बैठक में झांसी एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज एनएस सेंगर सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे.