वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री आगमन को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वह एक तरफ जहां नए मतदाताओं को संबोधित कर वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करेंगे, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठीक उसी हॉल में निषाद और मल्लाह समाज के अलावा मछुआरा समाज के लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. जहां पर बीते दिनों प्रियंका गांधी ने अपने वाराणसी दौरे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगभग 1:50 पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचना है. यहां आने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां पर लगभग आधे घंटे से ज्यादा अधिकारियों के साथ मुलाकात और कुछ देर विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे कबीर चौराहा स्थित सरोजा पैलेस पहुंचेगा.
फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा भारतीय जनता पार्टी के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों निषाद मल्लाह और मछुआरा समाज के लोगों को साधने की पूरी कोशिश की थी. जिसके बाद आज सरोजा पैलेस में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मल्लाह समाज और मछुआरा समाज के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं. फिलहाल यह पूरा आयोजन अभी गुप्त रखा गया है.