सीतापुर: कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ प्रशासन जहां तमाम कोशिशें कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग प्रशासन के प्रयासों पर पानी फेर रहे है. ताजा मामला जिले के सिधौली थाना क्षेत्र का है, जहां नियमों का पालन न करने पर पुलिस ने तहसील मार्ग स्थित राजकुमार, वैभव कुमार जैन दुकान पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज
शुक्रवार को सिधौली कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने जिले के बाजार में छापेमारी की. इस दौरान सरकार के प्रोटोकॉल का पालन न करने पर पुलिस ने राज कुमार वैभव कुमार जैन की सर्राफ की दुकान पर कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि दुकान में अत्यधिक भीड़ लगी हुई थी और दुकान संचालक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा था. नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दुकान संचालक पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीतापुर: नियमों का पालन न करने पर सर्राफा दुकानदार पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी ने लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पालन न करने पर राज कुमार, वैभव कुमार जैन की सर्राफ की दुकान पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
सीतापुर: कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ प्रशासन जहां तमाम कोशिशें कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग प्रशासन के प्रयासों पर पानी फेर रहे है. ताजा मामला जिले के सिधौली थाना क्षेत्र का है, जहां नियमों का पालन न करने पर पुलिस ने तहसील मार्ग स्थित राजकुमार, वैभव कुमार जैन दुकान पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज
शुक्रवार को सिधौली कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने जिले के बाजार में छापेमारी की. इस दौरान सरकार के प्रोटोकॉल का पालन न करने पर पुलिस ने राज कुमार वैभव कुमार जैन की सर्राफ की दुकान पर कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि दुकान में अत्यधिक भीड़ लगी हुई थी और दुकान संचालक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा था. नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दुकान संचालक पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.