मथुरा: अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को मथुरा में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने कहा कि यह घृणित कुकृत्य है. दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. वहीं लोगों ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग भी की है.
कैंडल मार्च निकाल कर जताया आक्रोश:
- अलीगढ़ में ढाई वर्ष की बालिका की नृशंस हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है. लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जता रहे हैं.
- मथुरा में रविवार को लोगों ने शहर के मुख्य बाजार होली गेट पर कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश जताया है.
- कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
- लोगों में हत्या को लेकर काफी नाराजगी है. चार आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है.