ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव 2019: थमा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 11 अप्रैल को होगा मतदान

पहले चरण का चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया. पहले चरण के लिए यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा. 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर होना है.

प्रतीकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 9:07 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2019 के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया. 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर होना है. इसमें गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और मेरठ शामिल है.

इन सीटों पर 96 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 तक होगा. सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी बिजनौर और सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित करना पड़ा.

पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में चुनाव हो रहा है. यहां 1.50 करोड़ मतदाता अपने प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे. इन सीटों के लिए 6716 पोलिंग सेंटर व 16518 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम छह बजे थमेगा. बुधवार 10 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी.

चुनाव आयोग ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पहले चरण के साथ ही अन्य चरणों की तैयारियों की भी समीक्षा की. मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये गए हैं.

लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2019 के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया. 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर होना है. इसमें गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और मेरठ शामिल है.

इन सीटों पर 96 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 तक होगा. सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी बिजनौर और सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित करना पड़ा.

पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में चुनाव हो रहा है. यहां 1.50 करोड़ मतदाता अपने प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे. इन सीटों के लिए 6716 पोलिंग सेंटर व 16518 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम छह बजे थमेगा. बुधवार 10 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी.

चुनाव आयोग ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पहले चरण के साथ ही अन्य चरणों की तैयारियों की भी समीक्षा की. मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये गए हैं.

DAY PLAN 9TH APRIL*

*ELECTION EVENTS:* 
*लखनऊ- पहले चरण के चुनाव प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार का आखिरी दिन, शाम 5 बजे तक होगा पार्टियों का प्रचार प्रसार..11 अप्रेल को पहले चरण का होगा मतदान*....प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रेल को होना है मतदान..पहले चरण में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर औऱ मेरठ में होगा मतदान... 

*बरेली- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बरेली के नबाबगंज में गुरूवार को करेंगे एक जनसभा को सम्बोधित*.... बरेली लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार गंगवार के लिए करेंगे जनसभा... लगभग 12 बजे पहुचेंगे नबाबगंज के रामलीला ग्राउंड बरेली। 

*मेरठ- प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को रहेंगे मेरठ के दौरे पर...दोपहर डेढ़ बजे सिसौली आएँगे सीएम योगी*...BJP प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के लिए करेंगे जनसभा...बरेली के बाद सीएम की मेरठ में होगी जनसभा...

*हापुड़- प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को रहेंगे हापुड़ के दौरे पर...पिलखुआ के रामलीला मैदान में गाजियाबाद-धौलाना लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय विदेश राजयमंत्री जनरल वीके सिंह के पक्ष में जनसभा को करेंगे सम्बोधित*.. सीएम योगी दोपहर 3 बजे के करीब में पिलखुआ पहुंचेंगे और एक घंटे पिलखुआ में रहने के बाद वापस रवाना हो जायेंगे। सूबे में सीएम योगी पहले ऐसे मुख्यमंत्री है हो धौलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बार आये है और जनता को जनसभा के माध्यम से सम्बोधित करते है।  

*लखनऊ – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को रहेंगे लखनऊ के दौरे पर*...संगठनात्मक तैयारियों को लेकर बैठक...अवध क्षेत्र की बैठक में नेताओं के साथ रहेंगे   
मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अमित शाह...

*बिजनौर - बीएसपी सुप्रीमो मायावती मंगलवार को रहेंगी बिजनौर के दौरे पर बसपा प्रत्याशी के लिए करेंगी जनसभा*... नुमाइश ग्राउंड बिजनौर में होगी मायावती की रैली...

शामली- * कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे रोड शो* शामली के सिल्वर बेल्स कॉलेज से लेकर एसटी तिराहा तक होगा रोड शो, कल सुबह 10 बजे होगा रोड शो
 
*झांसी/ मुरादाबाद – प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की मंगलवार को चुनावी जनसभाएं*...सुबह 11 बजे झांसी में सभा करेंगे केशव मौर्या...दोपहर 2.30 बजे मुरादाबाद में होगी केशव की जनसभा

*हाथरस- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को रहेंगें हाथरस के दौरे पर...गठबंधन प्रत्याशी रामजी लाल सुमन के लिए करेंगे जनसभा*... हाथरस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा के नानऊ पेंठ मैदान में दोपहर 12 बजे करेंगे जनसभा को संबोधित। 

*अमेठी-  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मंगलवार को अमेठी दौरा...गौरीगज के रणंयज इंटर कालेज मे आयोजित बीजेपी जनप्रतिनिधि गोष्ठी कार्यक्रम मे लेंगी हिस्सा*, स्मृति ईरानी सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी...दोपहर 12.30 बजे अमेठी पहुंचेंगी स्मृति ईरानी...अमेठी में कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत...स्मृति ईरानी के साथ साथ, कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा,राज्य मंत्री सुरेशपासी रहेंगें मौजूद...

*कैराना/बागपत- प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का मंगलवार को रहेंगे कैराना के दौरे पर...सुबह 11 बजे शामली में प्रबुद्ध सम्मेलन में होंगे शामिल*....बागपत से भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सिंह के रोड शो में होंगे शामिल...

*GENERAL EVENT*

*लखनऊ- कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मंगलवार को लखनऊ में 2 बजे प्रेस करेंगे ब्रीफिंग...कांग्रेस दफ्तर में करेंगे प्रेस ब्रीफिंग

*लखनऊ- प्रथम चरण लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की कल होगी प्रेस ब्रीफिंग* प्रथम चरण के लोकसभा चुनावों की तैयारियों, संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजी L&O आनंद कुमार कल करेंगे 1 बजे मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग

*दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को रहेंगे तीन राज्यों के दौरे पर...राहुल गांधी असम बिहार और ओडिशा के दौरे पर जाएंगे*...तीनों राज्यों में राहुल चुनावी सभा करेंगे....राहुल की पहली सभा सुबह दस बजे असम के हेलाकांडी में होगी...दूसरी चुनावी सभा बिहार गया में 1 बजे....तीसरी सभा ओडिशा में शाम 4 बजे होगी...

*दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म गंभीर विवादों में घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस, वामपंथी दल, एमएनएस, डीएमके सहित पार्टियों ने इसका विरोध किया है*. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर मंगलवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।

*प्रयागराज*: बीजेपी ने प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों पर महिला प्रत्याशी पर लगाया है दांव, क्या इलाहाबाद सीट पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई रीता जोशी खिला पायेंगी कमल, वहीं फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केशरी देवी पटेल कुर्मी वोटरों के जरिये बीजेपी की चुनावी वैतरणी लगाएंगी पार, दोनों महिला प्रत्याशियों को लेकर एक विश्लेषणात्मक खबर ।

*इटावा-*: चुनाव से सम्बंधित खबर बनायेंगे।

*महोबा-* महागठबंधन के प्रत्याशी दिलीप सिंह का कल हमीरपुर कलेक्ट्रेट परिसर में गोगा नामंकन । हजारों कार्यकर्ताओ की भीड़ जुटाने को लेकर पसीना बहा रहे कार्यकर्ता।

*बांदा-*:  बांदा लोकसभा से भाजपा ,कांग्रेस ,व सपा बसपा गठबंधन के तीनों प्रत्याशियों की हुई घोषणा, चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी चुनाव प्रचार पर रहेगी खबर।
 

*ललितपुर-* ललितपुर जिले में सियासत का शुरू हुआ खेल लोकसभा के चुनाव को लेकर लगने लगे कयास कौन बनेगा सांसद तमाम सवालों के बीच जवाब की चर्चाओं का दौर जारी।

*उन्नाव*:  सपा प्रत्याशी कल करवाएंगे अपना नामांकन। सपा प्रत्याशी के नामांकन की ख़बर बना कर भेजेंगे।

*फतेहपुर-*: लोकसभा के चुनाव में स्थानीय मुद्दों को उम्मीदवार कर रहे दरकिनार जनता भी किनारा काटने में जुटी है।

*कानपुर देहात* चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशियो ने पकड़ी रफ्तार , पर खबर।

*हमीरपुर* -  हमीरपुर लोकसभा सीट के लिये कल 9 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है । कल ही गठबंधन के बसपा प्रत्यासी दिलीप सिंह , और कांग्रेस के प्रीतम सिंह भी अपना नामांकन करेंगे ।
*कन्नौज*: नामांकन व चुनाव संबंधी स्टोरी 

*झांसी*: 

*चित्रकूट*:- चुनाव को लेकर जिला प्रशासन शख्त।जिले भर में दस्यु प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओ को जागरूक करने का भरसक प्रयास जारी और साथ ही भारी चेकिंग अभियान। प्रत्यशियों पर नजर रख रही पुलिस।

*कौशांबी*: जनसत्ता पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन कल। सिराथू तहसील के सैनी में खोला जाएगा कार्यालय। राजा भैया करेंगे कार्यालय का उद्घाटन। बाद में कई जगह करेंगे नुक्कड़ सभा।

*प्रतापगढ़-* चुनाव को लेकर जिला प्रशासन शख्त। जिले भर में भारी चेकिंग अभियान। प्रत्यशियों पर नजर रख रही पुलिस
ReplyForward
Last Updated : Apr 9, 2019, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.