रायबरेली : प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना आज जिले के दौरे पर है. इस दौरे की शुरुआत उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक से की. जिसके बाद वो प्रधानमंत्री मोदी के महासंवाद 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं महराजगंज नगर पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इस दौरान प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना आज रायबरेली जिले के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.