उन्नाव : अभी तक जिला अस्पताल में हड्डी टूटने के गंभीर मामले में जिला अस्पताल में सर्जन होने के बाद भी ऑपरेशन नहीं हो पाते थे, इससे घायलों को कानपुर-लखनऊ रेफर कर दिया जाता था. वहीं अब जिला अस्पताल को सी आर्म मशीन मिल गई है. जिससे कानपुर-लखनऊ दौड़ लगाने वाले मरीजों को अब दौड़ना नहीं पड़ेगा.
- वहीं विशेषज्ञों के अनुसार सी आर्म मशीन हड्डी से जुड़े ऑपरेशन के काम में आती है. इस मशीन के जरिए डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान हड्डियां के अंदर की जगह को स्क्रीन पर देख पाते हैं.
- इसके जरिए माइनर से लेकर बड़ा ऑपरेशन किया जा सकता है .कौन सा स्क्रू राड कहां डालनी है यह इस मशीन के आधार पर ही लगाए जाते हैं.
सीएमओ डॉ धीर सिंह ने बताया की इस मशीन से हम लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह एक मशीन का हाईटेक मॉडल है. इससे शरीर के किसी भी हड्डी का सदृश्य चित्र कंप्यूटर की स्क्रीन पर देख कर इलाज करने में काफी सहायता मिलती है. उन्होंने कहा कि इस मशीन को ट्रेंड टेक्नीशियन ही चला सकते हैं क्योंकि यह मशीन काफी अपग्रेड है.