प्रयागराज: दीप पर्व लंबे समय से सुस्त पड़े बाजार में रौनक लेकर आया है, धनतेरस पर बृहस्पतिवार को करीब 800 करोड़ रुपये खरीदारी की बात कही जा रही है. चूंकि इस बार 2 दिन धनतेरस है. ऐसे में व्यापारियों को शुक्रवार को भी बड़े स्तर पर खरीदारी की उम्मीद है. धनतेरस पर कोविड संक्रमण का भय लोगों में नहीं दिखा और करीब सभी बाजार देर रात तक लोगों से गुलजार रहे. चौक बाजार, कटरा बाजार, सिविल लाइंस बाजार समेत सभी बाजारों में गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, बर्तन और मोबाइल आदि दुकानों पर लोगों की लगातार आवाजाही बनी रही.
बर्तन बाजार भी दिखे गुलजार
चौकी ठठेरी बाजार के बर्तन व्यापारी राम अनुज कसेरा का कहना है कि लॉकडाउन तथा अन्य कारणों से पिछले सात-आठ महीनों से लोगों ने खरीदारी नहीं की थी. ऐसे में जरूरत के सामानों की अधिक मांग रही. इसी वजह से हर तरह के बर्तन इस बार उम्मीद से अधिक बिके, जिसका कोई अनुमान ही नहीं था.
ज्वेलरी बाजार में सबसे अधिक भीड़ दिखी
इस बार प्रयागराज में धनतेरस पर ज्वेलरी क्षेत्र में भीड़ अधिक दिखी. ज्वेलरी की भी लोगों ने खूब खरीदारी की. सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना था कि धनतेरस पर बाजार में रौनक दिखी. पिछले वर्ष भी धनतेरस के दिन इतनी मूल्य का बिजनेस हुआ था, लेकिन इस बार की तुलना में सोना काफी सस्ता है. ऐसे में पिछले साल की तुलना में करीब 40 फीसदी कम बिक्री हुई. अभी शुक्रवार को भी धनतेरस की खरीदारी होगी.
गुलजार रहे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बाजार
इस बार धनतेरस में खास बात यह रही कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के भी बाजार गुलजार हुए. इन बाजारों में करैली, नुरुल्लाह रोड और रौशनबाग आदि जगहों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. स्थानीय दुकानदार सिराज नावेल्टी ने बताया कि हर साल की उपेक्षा इस बार महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. वहीं कपड़े के कारोबार दिलबर खान ने बताया कि इस धनतेरस में युवाओं की टोली ने रेडीमेड गारमेंट्स के कपड़ों की जमकर खरीदारी की. इसका अनुमान भी नहीं लगाया गया था.
जमीन मकान रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़
प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोगों ने जमकर जमीन, मकान की रजिस्ट्री कराई. धनतेरस के दिन जमीन मकान के बैनामा हुए, अकेले सदर तहसील में बृहस्पतिवार को 46 लोगों ने रजिस्ट्री कराई.
वाहन खरीदारों की दिखी जबरदस्त भीड़
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल के बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई. करीब 100 करोड़ का कारोबार होने की बात कही जा रही है. बुकिंग को देखते हुए शुक्रवार को भी इसी तरह बिक्री की उम्मीद है.
धनतेरस पर बृहस्पतिवार को अनुमानित कारोबार
सामान | अनुमानित कारोबार |
ऑटोमोबाइल | 800 से 100 करोड़ |
रियल स्टेट | 70 से 90 करोड़ |
सर्राफा ज्वैलरी | 200 करोड़ |
इलेक्ट्रॉनिक | 120 करोड़ |
बर्तन | 60 करोड़ |
मिठाई- ड्राइ फूड | 30 करोड़ |
रेडीमेड कपड़े | 20 से 30 करोड़ |
गिफ्ट आइटम | 10 करोड़ |
फर्नीचर | 10 से 15 करोड़ |
झालर | 10 करोड़ |
लाई लावा मिठाई | 5 करोड़ |
गणेश लक्ष्मी की मूर्ति | 5 करोड़ |
अन्य सामान | 40 से 70 करोड़ |