ETV Bharat / briefs

संगमनगरी में धनतेरस पर 800 करोड़ का कारोबार, गुलजार दिखे बाजार - प्रयागराज में धनतेरस

पांच दिवसीय दीप पर्व के पहले दिन धनतेरस पर बाजार गुलजार दिखे और लोगों ने जमकर खरीदारी की. परम्पराओं के अनुसार धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तु का तेरह गुना फल मिलता है. यही वजह रही कि अकेले प्रयागराज में लोगों ने 800 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी कर कीर्तिमान स्थापित किया है.

rs 800 crore turnover on dhanteras in prayagraj
प्रयागराज में धनतेरस पर 800 करोड़ रुपये का कारोबार.
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 7:23 PM IST

प्रयागराज: दीप पर्व लंबे समय से सुस्त पड़े बाजार में रौनक लेकर आया है, धनतेरस पर बृहस्पतिवार को करीब 800 करोड़ रुपये खरीदारी की बात कही जा रही है. चूंकि इस बार 2 दिन धनतेरस है. ऐसे में व्यापारियों को शुक्रवार को भी बड़े स्तर पर खरीदारी की उम्मीद है. धनतेरस पर कोविड संक्रमण का भय लोगों में नहीं दिखा और करीब सभी बाजार देर रात तक लोगों से गुलजार रहे. चौक बाजार, कटरा बाजार, सिविल लाइंस बाजार समेत सभी बाजारों में गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, बर्तन और मोबाइल आदि दुकानों पर लोगों की लगातार आवाजाही बनी रही.

जानकारी देते प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष.

बर्तन बाजार भी दिखे गुलजार
चौकी ठठेरी बाजार के बर्तन व्यापारी राम अनुज कसेरा का कहना है कि लॉकडाउन तथा अन्य कारणों से पिछले सात-आठ महीनों से लोगों ने खरीदारी नहीं की थी. ऐसे में जरूरत के सामानों की अधिक मांग रही. इसी वजह से हर तरह के बर्तन इस बार उम्मीद से अधिक बिके, जिसका कोई अनुमान ही नहीं था.

rs 800 crore turnover on dhanteras in prayagraj
बाजारों में दिखी रौनक

ज्वेलरी बाजार में सबसे अधिक भीड़ दिखी
इस बार प्रयागराज में धनतेरस पर ज्वेलरी क्षेत्र में भीड़ अधिक दिखी. ज्वेलरी की भी लोगों ने खूब खरीदारी की. सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना था कि धनतेरस पर बाजार में रौनक दिखी. पिछले वर्ष भी धनतेरस के दिन इतनी मूल्य का बिजनेस हुआ था, लेकिन इस बार की तुलना में सोना काफी सस्ता है. ऐसे में पिछले साल की तुलना में करीब 40 फीसदी कम बिक्री हुई. अभी शुक्रवार को भी धनतेरस की खरीदारी होगी.

rs 800 crore turnover on dhanteras in prayagraj
खरीदारी करती महिलाएं.

गुलजार रहे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बाजार
इस बार धनतेरस में खास बात यह रही कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के भी बाजार गुलजार हुए. इन बाजारों में करैली, नुरुल्लाह रोड और रौशनबाग आदि जगहों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. स्थानीय दुकानदार सिराज नावेल्टी ने बताया कि हर साल की उपेक्षा इस बार महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. वहीं कपड़े के कारोबार दिलबर खान ने बताया कि इस धनतेरस में युवाओं की टोली ने रेडीमेड गारमेंट्स के कपड़ों की जमकर खरीदारी की. इसका अनुमान भी नहीं लगाया गया था.

rs 800 crore turnover on dhanteras in prayagraj
प्रयागराज में धनतेरस पर 800 करोड़ रुपये का कारोबार.

जमीन मकान रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़
प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोगों ने जमकर जमीन, मकान की रजिस्ट्री कराई. धनतेरस के दिन जमीन मकान के बैनामा हुए, अकेले सदर तहसील में बृहस्पतिवार को 46 लोगों ने रजिस्ट्री कराई.

वाहन खरीदारों की दिखी जबरदस्त भीड़
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल के बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई. करीब 100 करोड़ का कारोबार होने की बात कही जा रही है. बुकिंग को देखते हुए शुक्रवार को भी इसी तरह बिक्री की उम्मीद है.

rs 800 crore turnover on dhanteras in prayagraj
दो पहिया वाहनों की भी जमकर हुई बिक्री.

धनतेरस पर बृहस्पतिवार को अनुमानित कारोबार

सामानअनुमानित कारोबार
ऑटोमोबाइल800 से 100 करोड़
रियल स्टेट 70 से 90 करोड़
सर्राफा ज्वैलरी200 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक120 करोड़
बर्तन60 करोड़
मिठाई- ड्राइ फूड30 करोड़
रेडीमेड कपड़े20 से 30 करोड़
गिफ्ट आइटम10 करोड़
फर्नीचर10 से 15 करोड़
झालर10 करोड़
लाई लावा मिठाई5 करोड़
गणेश लक्ष्मी की मूर्ति5 करोड़
अन्य सामान40 से 70 करोड़

प्रयागराज: दीप पर्व लंबे समय से सुस्त पड़े बाजार में रौनक लेकर आया है, धनतेरस पर बृहस्पतिवार को करीब 800 करोड़ रुपये खरीदारी की बात कही जा रही है. चूंकि इस बार 2 दिन धनतेरस है. ऐसे में व्यापारियों को शुक्रवार को भी बड़े स्तर पर खरीदारी की उम्मीद है. धनतेरस पर कोविड संक्रमण का भय लोगों में नहीं दिखा और करीब सभी बाजार देर रात तक लोगों से गुलजार रहे. चौक बाजार, कटरा बाजार, सिविल लाइंस बाजार समेत सभी बाजारों में गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, बर्तन और मोबाइल आदि दुकानों पर लोगों की लगातार आवाजाही बनी रही.

जानकारी देते प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष.

बर्तन बाजार भी दिखे गुलजार
चौकी ठठेरी बाजार के बर्तन व्यापारी राम अनुज कसेरा का कहना है कि लॉकडाउन तथा अन्य कारणों से पिछले सात-आठ महीनों से लोगों ने खरीदारी नहीं की थी. ऐसे में जरूरत के सामानों की अधिक मांग रही. इसी वजह से हर तरह के बर्तन इस बार उम्मीद से अधिक बिके, जिसका कोई अनुमान ही नहीं था.

rs 800 crore turnover on dhanteras in prayagraj
बाजारों में दिखी रौनक

ज्वेलरी बाजार में सबसे अधिक भीड़ दिखी
इस बार प्रयागराज में धनतेरस पर ज्वेलरी क्षेत्र में भीड़ अधिक दिखी. ज्वेलरी की भी लोगों ने खूब खरीदारी की. सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना था कि धनतेरस पर बाजार में रौनक दिखी. पिछले वर्ष भी धनतेरस के दिन इतनी मूल्य का बिजनेस हुआ था, लेकिन इस बार की तुलना में सोना काफी सस्ता है. ऐसे में पिछले साल की तुलना में करीब 40 फीसदी कम बिक्री हुई. अभी शुक्रवार को भी धनतेरस की खरीदारी होगी.

rs 800 crore turnover on dhanteras in prayagraj
खरीदारी करती महिलाएं.

गुलजार रहे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बाजार
इस बार धनतेरस में खास बात यह रही कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के भी बाजार गुलजार हुए. इन बाजारों में करैली, नुरुल्लाह रोड और रौशनबाग आदि जगहों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. स्थानीय दुकानदार सिराज नावेल्टी ने बताया कि हर साल की उपेक्षा इस बार महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. वहीं कपड़े के कारोबार दिलबर खान ने बताया कि इस धनतेरस में युवाओं की टोली ने रेडीमेड गारमेंट्स के कपड़ों की जमकर खरीदारी की. इसका अनुमान भी नहीं लगाया गया था.

rs 800 crore turnover on dhanteras in prayagraj
प्रयागराज में धनतेरस पर 800 करोड़ रुपये का कारोबार.

जमीन मकान रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़
प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोगों ने जमकर जमीन, मकान की रजिस्ट्री कराई. धनतेरस के दिन जमीन मकान के बैनामा हुए, अकेले सदर तहसील में बृहस्पतिवार को 46 लोगों ने रजिस्ट्री कराई.

वाहन खरीदारों की दिखी जबरदस्त भीड़
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल के बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई. करीब 100 करोड़ का कारोबार होने की बात कही जा रही है. बुकिंग को देखते हुए शुक्रवार को भी इसी तरह बिक्री की उम्मीद है.

rs 800 crore turnover on dhanteras in prayagraj
दो पहिया वाहनों की भी जमकर हुई बिक्री.

धनतेरस पर बृहस्पतिवार को अनुमानित कारोबार

सामानअनुमानित कारोबार
ऑटोमोबाइल800 से 100 करोड़
रियल स्टेट 70 से 90 करोड़
सर्राफा ज्वैलरी200 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक120 करोड़
बर्तन60 करोड़
मिठाई- ड्राइ फूड30 करोड़
रेडीमेड कपड़े20 से 30 करोड़
गिफ्ट आइटम10 करोड़
फर्नीचर10 से 15 करोड़
झालर10 करोड़
लाई लावा मिठाई5 करोड़
गणेश लक्ष्मी की मूर्ति5 करोड़
अन्य सामान40 से 70 करोड़
Last Updated : Nov 13, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.