बुलंदशहर: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी बुधवार को अपने लाव-लश्कर के साथ सड़क पर उतरे. उन्होंने शहर के बीचोबीच स्थित काला आम चौराहे पर यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के चालान काटे. वहीं अपने इस अभियान को लेकर डीएम ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.
- जिलाधिकारी अभय सिंह बुधवार को सड़कों पर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले लोगों को हिदायत देते देखे गए.
- डीएम के अचानक सड़क पर आ जाने से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई
- इतना ही नहीं जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था. उन्हें जागरूक किया गया तो वहीं नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटे गए .
- इस मौके पर बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहनों से गुजर रहे पुलिसकर्मियों के भी डीएम ने चालान काट दिए.
- इस मौके पर डीएम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट विवेक कुमार और एआरटीओ प्रवर्तन भी मौजूद रहे.
डीएम ने बताया कि अब यह अभियान हर दिन चलेगा और जिले के अलग-अलग जगहों पर जाकर इस तरह से चेकिंग की जाएगी. लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं में कमी आये. नगर मजिस्ट्रेट ने भी सड़क से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया.