ETV Bharat / briefs

आगरा: जलकल का बजट पास, 20 करोड़ से बढ़कर हुआ 30 करोड़

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 8:29 PM IST

आगरा जलकल का बजट 20 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है. जैसी ही जलकल प्रबंधक ने राजस्व बढ़ोतरी की बात कही तो पार्षदों ने हंगामा किया. वहीं पार्षदों ने जलकल प्रबंधक पर वसूली का भी आरोप भी लगाया.

आगरा जलकल का बजट पास.

आगरा: शनिवार को नगर-निगम के सदन की बैठक में जलकल का बजट 20 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है. बैठक के दौरान जलकल विभाग के महाप्रबंधक के जवाब पर पार्षदों ने हंगामा किया. तमाम हंगामे के बीच सर्वसहमति से बजट को पास कर दिया गया. वहीं इस दौरान मेयर नवीन जैन ने शहर के विकास के लिए और प्रयास करने की बात कही. साथ ही गोशाला की स्थिति सुधारने की भी बात कही.

आगरा जलकल का बजट पास.

जलकल प्रबंधक ने राजस्व बढ़ोतरी करने की बात कही तो पार्षद रवि माथुर, राकेश जैन और प्रकाश केसरवानी ने हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने जलकल प्रबंधक पर वसूली के आरोप लगाए पर मेयर नवीन जैन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद सर्वसहमति से जलकल का बजट 20 करोड़ से 30 करोड़ का तय होकर सदन में पारित हो गया.

  • आगरा में नगर निगम के सदन की बैठक हुई.
  • सदन की शुरुआत में सबसे पहले जलकल का बजट प्रस्ताव पर चर्चा हुई.
  • इस दौरान जलकल प्रबंधक ने राजस्व बढ़ोतरी की बात कही तो पार्षदों ने हंगामा किया.
  • बैठक में पार्षदों ने जलकल प्रबंधक पर वसूली का भी आरोप लगाया.
  • हंगामे के बीच सर्वसहमति से जलकल का बजट 20 करोड़ से 30 करोड़ तय हुआ.

आगरा: शनिवार को नगर-निगम के सदन की बैठक में जलकल का बजट 20 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है. बैठक के दौरान जलकल विभाग के महाप्रबंधक के जवाब पर पार्षदों ने हंगामा किया. तमाम हंगामे के बीच सर्वसहमति से बजट को पास कर दिया गया. वहीं इस दौरान मेयर नवीन जैन ने शहर के विकास के लिए और प्रयास करने की बात कही. साथ ही गोशाला की स्थिति सुधारने की भी बात कही.

आगरा जलकल का बजट पास.

जलकल प्रबंधक ने राजस्व बढ़ोतरी करने की बात कही तो पार्षद रवि माथुर, राकेश जैन और प्रकाश केसरवानी ने हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने जलकल प्रबंधक पर वसूली के आरोप लगाए पर मेयर नवीन जैन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद सर्वसहमति से जलकल का बजट 20 करोड़ से 30 करोड़ का तय होकर सदन में पारित हो गया.

  • आगरा में नगर निगम के सदन की बैठक हुई.
  • सदन की शुरुआत में सबसे पहले जलकल का बजट प्रस्ताव पर चर्चा हुई.
  • इस दौरान जलकल प्रबंधक ने राजस्व बढ़ोतरी की बात कही तो पार्षदों ने हंगामा किया.
  • बैठक में पार्षदों ने जलकल प्रबंधक पर वसूली का भी आरोप लगाया.
  • हंगामे के बीच सर्वसहमति से जलकल का बजट 20 करोड़ से 30 करोड़ तय हुआ.
Intro:आगरा नगर निगम में आज सदन की बैठक आहूत हुई।तमाम हंगामे के बीच आज पार्षदों ने जलकल का बजट 20 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है।हालांकि इस दौरान जलकल विभाग के महाप्रबंधक के जवाब पर पार्षदों ने हंगामा भी किया पर बात में सर्वसहमति से बजट को पास कर दिया गया।इस दौरान मेयर नवीन जैन ने शहर के विकास के लिए और प्रयास करने की बात कही और गौशाला की स्थिति सुधारने की भी बात कही है।


Body:बता दे कि आज नगर निगम का सदन जैसे ही शुरू हुआ तो सबसे पहले जलकल का बजट प्रस्ताव पास करने पर चर्चा शुरू हुई।जैसे ही जलकल प्रबंधक ने राजस्व बढ़ोत्तरी करने के प्रयास करने की बात नकहि तो पार्षद रवि माथुर ,राकेश जैन और प्रकाश केसरवानी ने हंगामा शुरू कर दिया,उन्होंने जलकल प्रबंधक पर वसूली के आरोप लगाए पर मेयर नवीन जैन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।इसके बाद सर्वसहमति से जलकल का बजट 20 करोड़ से तीस करोड़ का तय होकर सदन में पारित हो गया।इस दौरान मीडिया से बातचीत में मेयर नवीन जैन ने बाई पुर गौशाला में नंदियो के मरने की बात पर उनका आपस मे लड़ने को सबसे मजबूत कारण बताया पर फिर जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

बाईट नवीन जैन मेयर आगरा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.