ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर : बसपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे - sp bsp allince

सुलतानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के समर्थकों ने लोगों से जनसंपर्क के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जांच करने की बात कही है.

बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह.
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 2:41 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 3:58 PM IST

सुलतानपुर : जिले में जनसंपर्क के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल सुलतानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के भाई मोनू सिंह उनके लिए लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे थे. वहीं इस दौरान मौजूद समर्थक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बसपा प्रत्याशी समर्थक.

ऐसा अक्सर देखा गया है कि राजनीतिक पार्टियों और उनके नेता जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर जिले से सामने आया है. जहां एक विशेष वर्ग के मतदाताओं को रिझाने के लिए गठबंधन के बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जहां इस दौरान बसपा प्रत्याशी के भाई मोनू सिंह मौजूद थे.

बता दें कि चंद्रभद्र सिंह इसौली विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं. वह इस बार सुलतानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी हैं, जो कि बसपा से उम्मीदवार हैं. इस सीट पर जहां उनके सामने एक तरफ भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी है तो वहीं कांग्रेस से संजय सिंह हैं. वहीं एक विशेष वर्ग मतदाताओं को रिझाने के लिए देश के दुश्मन कहे जाने वाले पाकिस्तान के जिंदाबाद के नारे लगाना राजनीति के निचले स्तर को दर्शाता है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जांच कराने की बात कही है.

सुलतानपुर : जिले में जनसंपर्क के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल सुलतानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के भाई मोनू सिंह उनके लिए लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे थे. वहीं इस दौरान मौजूद समर्थक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बसपा प्रत्याशी समर्थक.

ऐसा अक्सर देखा गया है कि राजनीतिक पार्टियों और उनके नेता जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर जिले से सामने आया है. जहां एक विशेष वर्ग के मतदाताओं को रिझाने के लिए गठबंधन के बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जहां इस दौरान बसपा प्रत्याशी के भाई मोनू सिंह मौजूद थे.

बता दें कि चंद्रभद्र सिंह इसौली विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं. वह इस बार सुलतानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी हैं, जो कि बसपा से उम्मीदवार हैं. इस सीट पर जहां उनके सामने एक तरफ भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी है तो वहीं कांग्रेस से संजय सिंह हैं. वहीं एक विशेष वर्ग मतदाताओं को रिझाने के लिए देश के दुश्मन कहे जाने वाले पाकिस्तान के जिंदाबाद के नारे लगाना राजनीति के निचले स्तर को दर्शाता है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जांच कराने की बात कही है.

Intro:शीर्षक : मुसलिमों को रिझाने को बाहुबली बसपा प्रत्याशी लगवा रहे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे।

जब प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने समर्थकों से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हो तो ऐसे में राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति सवाल उठना लाजमी है। सुल्तानपुर जिले में गठबंधन यानी सपा और बसपा मिलकर चुनाव लड़ रही है । इसमें बसपा के प्रत्याशी हैं बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह। उनके भाई पूर्व ब्लांक परमुख मोनू सिंह जब जनसंपर्क के दौरान उनके प्रचार में निकलते हैं तो उनके समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। वह सिर्फ इसलिए ताकि मुसलमानों को रिझाया जा सके और मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके। ध्रुवीकरण की राजनीति ने पराकाष्ठा को पार कर दिया है। लग रहे नारों से नागरिक हतप्रभ है कि भारत का चुनाव है या फिर पाकिस्तान का।


Body:सुल्तानपुर लोकसभा का संसदीय क्षेत्र काफी लंबा चौड़ा है। इसमें लंभुआ, कादीपुर, जयसिंहपुर, इसौली और सुल्तानपुर विधानसभा में शामिल है। सुल्तानपुर में 5 विधायक है जबकि संसदीय क्षेत्र के लिहाज से महज एक का स्थान इसे मुख्य निर्वाचन आयोग की तरफ से दिया गया है । सुल्तानपुर में सपा और बसपा मिलकर चुनाव लड़ रही है । गठबंधन दल के प्रत्याशी हैं चंद्र भद्र सिंह सोनू । यह पूर्व में भी इसौली विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। यानी इनके साथ पूर्व विधायक का तमगा लगा हुआ है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी से मेनका गांधी जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं , चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा राज्य सभा सांसद संजय सिंह कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी हैं। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन आमने-सामने हैं। बीते दिनों मेनका गांधी ने बाहुबली के नाम पर लोगों को सचेत किया था। लोकसभा चुनाव में मायावती पर 15 करोड़ रुपए देकर टिकट देने का आरोप मेनका गांधी ने मढा था। जिससे बसपा गठबंधन के प्रत्याशी का चुनाव काफी प्रभावित हुआ था । ऐसे में माना जा रहा है कि मुसलमानों को रिझाने के लिए गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह और उनके भाई यश भद्र सिंह उर्फ मोनू अपने समर्थकों से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं।


Conclusion:बाइक : पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने प्रकरण से अनभिज्ञता जताई । जब उनसे कहा गया है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है । जिसे उनके पास भी भेजा गया है । तो उन्होंने कहा कि इसे देखकर जांच करवाई जा रही है । अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।


वॉइस ओवर : सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के वीडियो ने राजनैतिक हलके में भूचाल ला दिया है। इसे मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है । माना जा रहा है कि अब ध्रुवीकरण करने को भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आतुर हैं। हालांकि भाजपा प्रत्याशी मोनू सिंह की तरफ से ऐसा करने को भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आतुर हैं। हालांकि भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी की तरफ से ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। महज बसपा प्रत्याशी जो गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हैं। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं।


नोट : इस खबर का विजुअल मेल से भेजा जा चुका है । पुलिस अधीक्षक की वाइट इस खबर के साथ संबंद है।

आशुतोष मिश्रा 94 15049 256
Last Updated : Apr 8, 2019, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.