महोबा: लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी से कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. झांसी मेडिकल से आई रिपोर्ट में दो सगे नाबालिग भाई-बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
जिले के चरखारी विकासखंड के रिबई गांव निवासी 6 लोग गाजियाबाद से अपने घर पहुंचे थे. 6 जून को स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट में 13 वर्षीय भाई और 7 वर्षीय बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आश्चर्य की बात यह है कि इनके माता-पिता के सैंपल भी साथ में लिए गए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद दोनों संक्रमितों को बांदा कोविड अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है.
सीएमओ डॉ. सुमन ने बताया कि दो नाबालिग भाई-बहन कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. जिले में अब तक 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 9 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है.