शाहजहांपुर :जिले में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की वरिष्ठ परिचारिका ब्रज बनचरी देवी पहुंची. इस दौरान उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि मौत तो सबकी होनी है, लेकिन सैनिकों ने अच्छे पराक्रम किए हैं इसीलिए उनको सदगति प्राप्त होगी.
ब्रज बनचरी देवी ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना - pulwama terror attack
शाहजहांपुर में पहुंची वरिष्ठ परिचारिका ब्रज बनचरी देवी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सैनिकों ने अच्छे पराक्रम किए हैं इसलिए उनको सदगति प्राप्त होगी.
शहीद हुए सैनिकों के आत्मिक शांति की अपील.
शाहजहांपुर :जिले में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की वरिष्ठ परिचारिका ब्रज बनचरी देवी पहुंची. इस दौरान उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि मौत तो सबकी होनी है, लेकिन सैनिकों ने अच्छे पराक्रम किए हैं इसीलिए उनको सदगति प्राप्त होगी.
Intro:स्लग- पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार वालों को आत्मिक शांति की अपील
एंकर- यूपी के शाहजहांपुर में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की वरिष्ठ परिचारिका ब्रज बनचरी देवी पहुंची उन्होंने पुलवामा मैं शहीद हुए सैनिकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया साथ ही उन्होंने सैनिकों के परिवार वालों को उनकी आत्मा की शांति के लिए अपील की ब्रज बनचरीदेवी का यह भी कहना है कि मौत तो सबकी होनी है लेकिन सैनिकों ने अच्छे पराक्रम किए हैं इसीलिए उनको सदगति प्राप्त होगी।
Body:दरअसल जिले में कृपालु जी महाराज का 7 दिनों का भागवत महापुराण शुरू होने जा रहा है इसी के चलते उनकी वरिष्ठ प्रचारका ब्रज बन चरी देवी जोकि कनाडा अमेरिका इंग्लैंड वेस्टइंडीज आयरलैंड आदि देशों में वेद शास्त्रों का प्रचार प्रसार कर रही हैं यहां पहुंची इस दौरान उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्होंने भक्ति मार्ग से ओत-प्रोत अपील की
Conclusion:उनका कहना है कि मौत एक बहुत बड़ा सत्य है सैनिकों की शहीदी पर वह गहरा दुख व्यक्त करते हैं साथ ही सैनिकों के परिवार वालों से सैनिक बिछड़ जिससे उनके परिजन बहुत दुखी होंगे उनको भक्ति मार्ग पर चलकर सैनिकों की आत्मा की शांति करना चाहिए उन्होंने कहा कि सैनिकों ने बहुत अच्छे पराक्रम किए हैं जिससे उन्हें सद गति तो जरूर ही प्राप्त होगी
बाइट ब्रज बनचरी देवी
एंकर- यूपी के शाहजहांपुर में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की वरिष्ठ परिचारिका ब्रज बनचरी देवी पहुंची उन्होंने पुलवामा मैं शहीद हुए सैनिकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया साथ ही उन्होंने सैनिकों के परिवार वालों को उनकी आत्मा की शांति के लिए अपील की ब्रज बनचरीदेवी का यह भी कहना है कि मौत तो सबकी होनी है लेकिन सैनिकों ने अच्छे पराक्रम किए हैं इसीलिए उनको सदगति प्राप्त होगी।
Body:दरअसल जिले में कृपालु जी महाराज का 7 दिनों का भागवत महापुराण शुरू होने जा रहा है इसी के चलते उनकी वरिष्ठ प्रचारका ब्रज बन चरी देवी जोकि कनाडा अमेरिका इंग्लैंड वेस्टइंडीज आयरलैंड आदि देशों में वेद शास्त्रों का प्रचार प्रसार कर रही हैं यहां पहुंची इस दौरान उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्होंने भक्ति मार्ग से ओत-प्रोत अपील की
Conclusion:उनका कहना है कि मौत एक बहुत बड़ा सत्य है सैनिकों की शहीदी पर वह गहरा दुख व्यक्त करते हैं साथ ही सैनिकों के परिवार वालों से सैनिक बिछड़ जिससे उनके परिजन बहुत दुखी होंगे उनको भक्ति मार्ग पर चलकर सैनिकों की आत्मा की शांति करना चाहिए उन्होंने कहा कि सैनिकों ने बहुत अच्छे पराक्रम किए हैं जिससे उन्हें सद गति तो जरूर ही प्राप्त होगी
बाइट ब्रज बनचरी देवी