ETV Bharat / briefs

नैमिषारण्य जा रहे बाईक सवारों को बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत,तीन घायल - सीतापुर न्यूज

मौनी आमावस्या पर नैमिष दर्शन के लिए जा रहे बाईक सवार श्रधालुओं को तेज रफ्तार बोलेरों ने जोर दार टक्कर मार दी. इस सडक हादसे में एक की मौत हो गई वही तीन लोग घायल हो गये.

नैमिषारण्य जा रहे बाईक सवारों को बोलेरो ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 1:45 PM IST

सीतापुर: सोमवार को मौनी आमावस्या पर नैमिष दर्शन के लिए जा रहे बाईक सवार श्रधालुओं को तेज रफ्तार बोलेरों ने जोर दार टक्कर मार दी. इस सडक हादसे में एक की मौत हो गई वही तीन लोग घायल हो गये. घायलों को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया. एक की गम्भीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अन्य घायलों का उपचार सीएचसी सिधौली में चल रहा है.

नैमिषारण्य जा रहे बाईक सवारों को बोलेरो ने मारी टक्कर,एक की मौत,तीन घायल

undefined

सोमवार को जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी अतिसर 35 पुत्र बाबू,गुड्डू 30 पुत्र हरिशंकर,अनुज 20 पुत्र बालक व रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के मल्लपुर निवासी राजेंद्र शुक्ला 35 पुत्र हरेराम दो बाईको से नैमिषारण्य मौनी आमावस्या के स्नान व दर्शन के लिए जा रहे थे कि संदना थाना क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख मार्ग के कोनीघाट पुल के समीप मिश्रिख की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बोलेरो ने दोनों बाईको में जोदार टक्कर मार दी. सभी बाईक सवार घायल हो गये राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस से सीएचसी सिधौली लेजाया गया जहां डाक्टरों ने अतिसर को मृत घोषित कर दिया. गम्भीर रूप से घायल गुड्डू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अन्य घायलों का उपचार सीएचसी सिधौली में चल रहा है.


सीतापुर: सोमवार को मौनी आमावस्या पर नैमिष दर्शन के लिए जा रहे बाईक सवार श्रधालुओं को तेज रफ्तार बोलेरों ने जोर दार टक्कर मार दी. इस सडक हादसे में एक की मौत हो गई वही तीन लोग घायल हो गये. घायलों को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया. एक की गम्भीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अन्य घायलों का उपचार सीएचसी सिधौली में चल रहा है.

नैमिषारण्य जा रहे बाईक सवारों को बोलेरो ने मारी टक्कर,एक की मौत,तीन घायल

undefined

सोमवार को जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी अतिसर 35 पुत्र बाबू,गुड्डू 30 पुत्र हरिशंकर,अनुज 20 पुत्र बालक व रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के मल्लपुर निवासी राजेंद्र शुक्ला 35 पुत्र हरेराम दो बाईको से नैमिषारण्य मौनी आमावस्या के स्नान व दर्शन के लिए जा रहे थे कि संदना थाना क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख मार्ग के कोनीघाट पुल के समीप मिश्रिख की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बोलेरो ने दोनों बाईको में जोदार टक्कर मार दी. सभी बाईक सवार घायल हो गये राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस से सीएचसी सिधौली लेजाया गया जहां डाक्टरों ने अतिसर को मृत घोषित कर दिया. गम्भीर रूप से घायल गुड्डू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अन्य घायलों का उपचार सीएचसी सिधौली में चल रहा है.


Intro:सीतापुर।सोमवार को मौनी आमावस्या पर नैमिष दर्शन के लिए जा रहे बाईक सवार श्रधालुओं को तेज रफ्तार बोलेरों ने जोर दार टक्कर मार दी। इस सडक हादसे में एक की मौत हो गई वही तीन लोग घायल हो गये। घायलों को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया।एक की गम्भीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का उपचार सीएचसी सिधौली में चल रहा है।


Body:

सोमवार को जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी अतिसर 35 पुत्र बाबू,गुड्डू 30 पुत्र हरिशंकर,अनुज 20 पुत्र बालक व रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के मल्लपुर निवासी राजेंद्र शुक्ला 35 पुत्र हरेराम दो बाईको से नैमिषारण्य मौनी आमावस्या के स्नान व दर्शन के लिए जा रहे थे कि संदना थाना क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख मार्ग के कोनीघाट पुल के समीप मिश्रिख की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बोलेरो ने दोनों बाईको में जोदार टक्कर मार दी। जि से सभी बाईक सवार घायल हो गये राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस से सीएचसी सिधौली लेजाया गया जहां डाक्टरों ने अतिसर को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल गुड्डू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का उपचार सीएचसी सिधौली में चल रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.