संतकबीरनगर: शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद को एसपी के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया. सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ दुधारा थानें में कई मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसमें वह वांछित चल रहे थे. पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले सौंप दिया.
पूरा मामला संतकबीरनगर जिले का है. सोमवार को सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे थे. ब्लॉक प्रमुख का आरोप था कि सोशल मीडिया पर भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिपाठी ने उनको आतंकवादी लिखा था. इसकी शिकायत लेकर वह एसपी ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन वांछित चल रहे मुमताज अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
2 दिन पूर्व मेहदावल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे के कार्यक्रम में भी सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद के ऊपर कुर्सियां तोड़ने और नारा लगाने का आरोप लगा था. इसको पुलिस ने संज्ञान में लिया है.
सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसको लेकर उनको गिरफ्तार किया गया है. उनकी शिकायत पर भी जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.आकाश तोमर, एसपी संतकबीरनगर