वाराणसी: 25 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह करीब 7 किलोमीटर लंबे रोड शो करेंगे. 26 अप्रैल को सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वह अपना नामांकन भरेंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज शाम लगभग 6:30 बजे वाराणसी पहुंच रहे हैं. वह चुनावी रणनीति को तैयार करने के लिए केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह कैंटोनमेंट होटल में बनाए गए मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाम को आने के साथ ही सीधे कैंटोनमेंट स्थित होटल जाएंगे. यहां पर मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद वह शहर के पॉश इलाके में बनाए गए केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचेंगे. प्रदेश के जाने-माने बिल्डर की बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर में बने इस बड़े ऑफिस का उद्घाटन करने के बाद हमेशा यहीं पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित रोड शो 26 अप्रैल को उनके नामांकन की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
फिलहाल अमित शाह का आज अचानक से बना यह कार्यक्रम इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि 1 दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से महागठबंधन की उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. अमित शाह को 24 अप्रैल को पहले आना था, लेकिन इस घोषणा के बाद वह 23 यानी आज ही वाराणसी पहुंच रहे हैं. वह चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों को भी परखेंगे.