झांसी: भारतीय जनता पार्टी के पार्षद किशोरी प्रसाद रायकवार ने नगर आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि आवासीय क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट में कोविड मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार न किया जाए. ऐसे लोगों के अंतिम संस्कार की कहीं और व्यवस्था की जाए.
यह भी पढ़ें: डिप्टी एसपी इस्तीफा मामला : मनीष सोनकर के पक्ष में उतरा पीपीएस संघ
घनी आबादी वाला है क्षेत्र
प्रशासन को दिए पत्र में डडियापुरा प्रथम वार्ड-50 के पार्षद किशोरी प्रसाद रायकवार ने लिखा है कि कोविड संक्रमित मरीजों के शवों को बड़ागांव गेट के बाहर श्मशान पर जलाया जा रहा है. यह श्मशान घनी आबादी में स्थित है और इसके आसपास लोग रहते हैं. इस श्मशान में कोविड मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार करने से आसपास संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
पार्षद के मुताबिक श्मशान के आसपास के लोग भयभीत और परेशान हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि कोरोना संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए, जहां आवासीय कालोनी न हो. किशोरी प्रसाद के मुताबिक स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए, उन्होंने नगर आयुक्त और डीएम को लिखित रूप से इस मामले से अवगत कराया है.