लखनऊ: लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं का हर तरफ से विवादित बयानों का दौर भी जारी है. भाजपा एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने कांग्रेस पर निशाना सधाते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश विरोधी है. वहीं उन्होंने मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि मायावती के पास कोई भी काम नहीं है वह पूरी तरह से खाली है.
भाजपा एमएलसी ने जहां एक तरफ कांग्रेस पर कई वार किए तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में जीरो बटा सन्नाटा था और इस बार भी जीरो बटा सन्नाटा ही रहेगा. बीजेपी एमएलसी ने मायावती को खाली बताया और कहा कि जिसके पास कोई काम नहीं होता वह ऐसे ही बयान बाजी करते रहते हैं.
एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने कांग्रेस और बसपा पर कई वार किया. वहीं मायावती द्वारा दिए गए भगवान राम की मूर्ति पर विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मायावती के पास कोई भी काम नहीं है वह पूरी तरह से खाली है जिसकी वजह से ऐसे बयान दे रही है.