बस्ती: एक तरफ जहां पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी अपने विधायकों और सांसदों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्या दूर करने का निर्देश दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जनता के द्वारा चुने गए विधायक ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. जनता इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रही है. गांवों में पानी का लेवल कम होता जा रहा, मगर उनकी समस्या को समझने और दूर करने के बजाय नेता जी का ये अंदाज देखने को मिल रहा है. सीएम साहब आप भी देखिए अपने इस ठुमकेबाज विधायक को, जो अपना असली काम छोड़कर होली के गीतों पर कमर हिलाते नजर आ रहे हैं.
जनता पस्त, नेता जी मस्त
बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला कप्तानगंज में आयोजित एक जागरण कार्यक्रम में भजन सुनकर इस कदर भक्ति में डूब गए कि कलाकारों के साथ ही मंच पर ठुमके लगाने लगे. विधायक जी के ठुमके लगाने के दौरान उनके कार्यकर्ताओं और जनता में भी जबर्दस्त उत्साह देखा गया.
बस्ती से भाजपा विधायक सीपी शुक्ला एक भक्ति जागरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे. विधायक जी भजन सुनकर इस कदर भक्ति में डूब गए कि कलाकरों के साथ ही मंच पर डांस करने लगे. होली के गीतों पर मथुरा से आये कलाकारों के साथ बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला कमर हिलाकर डांस करते दिखे. वहीं विधायक के ठुमके पर जनता ने भी खूब मजे लिए.