जौनपुर : लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है, तो वहीं अब राजनेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को चौकीदार चोर करके संबोधित करने के बाद से बीजेपी के नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के बदलापुर सीट से बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्हें 'सनकी' कहा है. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार भी लगाया है.
बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने जमीन से लेकर आसमान तक कुछ भी नहीं छोड़ा, हर जगह केवल घोटाले किए. कांग्रेस ने गंगा को इतना गंदा कर दिया था कि गंगा को हाथ और पैर धोने लायक नहीं छोड़ा था. आज गंगा इतनी निर्मल हो गई है कि प्रियंका गांधी गंगा में नौका विहार कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री ईमानदार है और जनता 2019 में अपने चौकीदार को फिर चुनने जा रही है. लेकिन इतने अच्छे और इतने ईमानदार प्रधानमंत्री को ये सनकी राहुल गांधी चोर बता रहे हैं. विधायक ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. देश का हर नागरिक सोशल मीडिया के माध्यम से यह कह रहा है कि मोदी चौकीदार हैं, तो वह भी चौकीदार हैं.